25.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Accident: गया-पटना एनएच 22 पर भीषण सड़क हादसा, बोलेरो खंभे से टकराई, दो की मौत

Bihar Accident News: गया-पटना एनएच 22 पर इरकी गांव के पास शनिवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. बोलेरो वाहन बिजली के खंभे से टकराने के बाद यह हादसा हुआ.

Bihar Accident News: गया-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 22 पर शनिवार की शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई. इरकी गांव के समीप एक तेज रफ्तार बोलेरो बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और यातायात घंटों ठप रहा.

मृतकों की पहचान गया जिले के गेरे गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार उर्फ चंपू सिंह (30 वर्ष) और अतरी थाना क्षेत्र के पलरिया गांव निवासी हरे राम सिंह (35 वर्ष) के रूप में हुई है. वहीं, अमरकांत सिंह और रोशन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. अमरकांत की हालत चिंताजनक बताई जा रही है, जिसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है.

अनियंत्रित बोलेरो सीधे बिजली के खंभे से जा टकराई

हादसा शनिवार शाम लगभग 5 बजे हुआ जब बोलेरो तेज रफ्तार में थी और चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया. बोलेरो अनियंत्रित होकर सीधे सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि खंभा टूटकर गिर पड़ा और बिजली की तारें सड़क पर फैल गईं, जिससे पूरे इलाके में यातायात बाधित हो गया. सैकड़ों वाहन फंसे रह गए और करीब दो घंटे तक लंबा जाम लगा रहा.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार और पुलिस ने घायलों को तुरंत गया सदर अस्पताल भेजा. प्रशासन ने विद्युत विभाग को बिजली आपूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया है.

नए बाईपास बनने के बाद लगातार होती हैं दुर्घटनाएं

स्थानीय लोगों का कहना है कि नए बाईपास के बनने के बाद इस मार्ग पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं. तेज रफ्तार और सुरक्षा उपायों की कमी दुर्घटनाओं की बड़ी वजह मानी जा रही है. प्रशासन से इस मार्ग पर ट्रैफिक नियंत्रण और उचित संकेतक लगाने की मांग की जा रही है. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है.

Also Read: भाजपा बिहार में नई टीम के साथ चुनावी मैदान में उतरी, इन 35 नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारी

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel