Bihar Accident News: गया-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 22 पर शनिवार की शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई. इरकी गांव के समीप एक तेज रफ्तार बोलेरो बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और यातायात घंटों ठप रहा.
मृतकों की पहचान गया जिले के गेरे गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार उर्फ चंपू सिंह (30 वर्ष) और अतरी थाना क्षेत्र के पलरिया गांव निवासी हरे राम सिंह (35 वर्ष) के रूप में हुई है. वहीं, अमरकांत सिंह और रोशन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. अमरकांत की हालत चिंताजनक बताई जा रही है, जिसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है.
अनियंत्रित बोलेरो सीधे बिजली के खंभे से जा टकराई
हादसा शनिवार शाम लगभग 5 बजे हुआ जब बोलेरो तेज रफ्तार में थी और चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया. बोलेरो अनियंत्रित होकर सीधे सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि खंभा टूटकर गिर पड़ा और बिजली की तारें सड़क पर फैल गईं, जिससे पूरे इलाके में यातायात बाधित हो गया. सैकड़ों वाहन फंसे रह गए और करीब दो घंटे तक लंबा जाम लगा रहा.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार और पुलिस ने घायलों को तुरंत गया सदर अस्पताल भेजा. प्रशासन ने विद्युत विभाग को बिजली आपूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया है.
नए बाईपास बनने के बाद लगातार होती हैं दुर्घटनाएं
स्थानीय लोगों का कहना है कि नए बाईपास के बनने के बाद इस मार्ग पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं. तेज रफ्तार और सुरक्षा उपायों की कमी दुर्घटनाओं की बड़ी वजह मानी जा रही है. प्रशासन से इस मार्ग पर ट्रैफिक नियंत्रण और उचित संकेतक लगाने की मांग की जा रही है. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है.
Also Read: भाजपा बिहार में नई टीम के साथ चुनावी मैदान में उतरी, इन 35 नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारी