36.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: भाजपा बिहार में नई टीम के साथ चुनावी मैदान में उतरी, इन 35 नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारी

Bihar Politics: भाजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शनिवार को संगठन की नई टीम की घोषणा की, जिसमें 35 नेताओं को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. यह बदलाव पार्टी की आगामी रणनीति और संगठनात्मक मजबूती के लिहाज से अहम माना जा रहा है.

Bihar Politics: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शनिवार को पार्टी की प्रदेश इकाई की नई टीम का ऐलान करते हुए संगठन में बड़ा फेरबदल किया है. इस नई सूची में 35 नेताओं को विभिन्न अहम पदों की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो पार्टी की आगामी चुनावी रणनीति और संगठन विस्तार की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

कोषाध्यक्ष और सह-कोषाध्यक्ष नियुक्त

राकेश तिवारी को पार्टी का नया प्रदेश कोषाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि आशुतोष शंकर सिंह और नितिन अभिषेक को प्रदेश सह-कोषाध्यक्ष के रूप में दायित्व सौंपा गया है.

14 नेताओं को मिली प्रदेश मंत्री की जिम्मेदारी

नई टीम में संतोष रंजन राय, रतेश कुमार कुशवाहा, संजय गुप्ता, त्रिविक्रम सिंह, धनराज शर्मा, नंदलाल चौहान, रीता शर्मा, भीम साहू, अजय यादव, अनिल ठाकुर, मुकेश शर्मा, मनोज सिंह, शोभा सिंह और पूनम रविदास को प्रदेश मंत्री बनाया गया है.

13 नए उपाध्यक्ष की घोषणा

संगठन को मजबूती देने के उद्देश्य से पार्टी ने सिद्धार्थ शंभु, प्रमोद चंद्रवंशी (MLC), राजेंद्र सिंह, अमृता भूषण, डॉ. धर्मशीला गुप्ता, सरोज रंजन पटेल, धीरेन्द्र कुमार सिंह, संजय खंडेलिया, संतोष पाठक, बेबी कुमारी, ललिता कुशवाहा, अशोक सहनी और अनामिका पासवान को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है.

पांच प्रदेश महामंत्री बनाए गए

शिवेश राम, राजेश वर्मा, राधामोहन शर्मा, लाजवंती झा और राकेश कुमार को प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. भाजपा की यह नई टीम आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र संगठन को नई ऊर्जा देने और जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

Also Read: चुनाव से पहले बिहार के इस विभाग में बंपर बहाली, मंत्री ने किया 41 हजार से ज्यादा पदों को भरने का ऐलान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel