टनकुप्पा. प्रखंड क्षेत्र की चोवार पंचायत में बीडीओ अलिशा कुमारी ने आवास योजना सर्वे कार्यों की गहनता पूर्वक जांच की. जांच में बीडीओ ने लाभुकों को बताया कि जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा. सिर्फ बिचौलिया से बचने की जरूरत है. आवास सर्वे कार्य को लेकर कोई लाभुक से नाजायज राशि की मांग करता है, तत्काल उसकी सूचना प्रखंड मुख्यालय को दें. उसकी जांच कर कार्रवाई की जायेगी. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के चोवार पंचायत के सरकंडा, देवड़ा, सोनबिगहा गांव में लाभुकों के घर जाकर जांच की गयी. सभी जगह से सर्वे का कार्य सही पाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है