कोंच. मैट्रिक में चतुरीबिगहा गांव की अंशु कुमारी 468 अंक और खजुरी गांव की रिया कुमारी 462 अंक लायी है. वह गणित विषय में 100 अंक लायी है. जानकारी के अनुसार, चतुरीबिगहा के रहनेवाले पवन कुमार की पुत्री अंशु कुमारी अपने विद्यालय में ही नहीं बल्कि प्रखंड में 468 अंक लाकर बेहतर प्रदर्शन किया है. इसके पिता पवन कुमार दूसरे प्रदेशों में मजदूरी करने जाते हैं. वहीं खजुरी गांव की रिया रवींद्र कुमार शर्मा की पुत्री है. अंशु डाक्टर बनने की तमन्ना रखती है. उक्त विद्यालय के शिक्षकों ने अंशु को विद्यालय में बुलाकर सम्मानित किया. प्रभारी प्रधानाध्यापक एनके राही, मो इकबाल, पीयूष मृणाल, मनोज कुमार मंजिल, अरुण कुमार, गुड़िया कुमारी, सुरेश कुमार, नेहा कुमारी व जुगेश कुमार ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है