खिजरसराय. अतरी के नवनिर्वाचित विधायक रोमित कुमार के वाहन में बालू लोड ट्रक द्वारा धक्का मारने का मामला प्रकाश में आया है. उक्त घटना पचरुखी मोड़ के आसपास घटी है. उक्त ट्रक ड्राइवर विकास कुमार एकंगरसराय का रहनेवाला है, जो शराब के नशे में था. स्थानीय पुलिस द्वारा ट्रक और ड्राइवर को थाने लाया गया है. विधायक रोमित कुमार ने दूरभाष पर बताया कि गाड़ी को क्षति पहुंची है. वहीं स्थानीय थाने में विधायक के द्वारा अभी तक धक्का मारने संबंधी किसी प्रकार का आवेदन समाचार प्रेषण तक नहीं दिया गया है. घटना की सूचना ज्योंहि सोशल मीडिया पर फैली लोग विधायक रोमित कुमार के कुशलक्षेम पूछने में जुट गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

