गया. मानपुर स्थित सुखदेव क्लार्क इन में अखिल भारतीय ज्योतिष संस्था संघ नयी दिल्ली व एस्ट्रोलॉजिकल प्वाइंट गया के संयुक्त तत्वाधान में 23 मार्च को एक दिवसीय ज्योतिष एवं वास्तु महासम्मेलन का आयोजन किया गया है. यह जानकारी एस्ट्रोलॉजिकल प्वाइंट के डायरेक्टर व अखिल भारतीय ज्योतिष संस्था संघ नयी दिल्ली के उपाध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि उक्त सम्मेलन में देश व विदेशों से चार सौ से अधिक ज्योतिषी, वास्तु व वैदिक विद्या के विद्वानों को आमंत्रित किया गया है. उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य मधुमेह, हृदय रोग व कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों को ज्योतिष व वास्तु द्वारा पहचान कर इसका निदान पर चर्चा की जायेगी. डॉ सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम तीन सत्रों में आयोजित किया गया है. पहले सत्र का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी करेंगे. जबकि दूसरे सत्र के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार व तृतीय सत्र के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह जहानाबाद सांसद डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद यादव होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है