37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

सीयूएसबी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

सीयूएसबी में वर्तमान शैक्षणिक सत्र के अंतर्गत आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का औपचारिक समापन मिल्खा सिंह खेल परिसर में हो गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

गया. सीयूएसबी में वर्तमान शैक्षणिक सत्र के अंतर्गत आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का औपचारिक समापन मिल्खा सिंह खेल परिसर में हो गया. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सिर आलम ने बताया कि विश्वविद्यालय की स्पोर्ट्स कमेटी के तत्वावधान में शारीरिक शिक्षा के सहायक निदेशक डॉ जीतेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में भव्य समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह शामिल हुए. इस अवसर पर कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह, डीएसडब्ल्यू प्रो पवन मिश्रा, प्रॉक्टर प्रो प्रणव कुमार, प्रो रतिकांत कुम्भर, प्रो रौशन कुमार, डॉ राजेश प्रताप, डॉ किशोर कुमार, डॉ शुभ नारायण, डॉ रेणु, डॉ चंदना आदि के साथ विभिन्न विभागों के प्रध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी व छात्र – छात्राएं मौजूद थे. समापन समारोह के औपचारिक उद्घाटन के बाद कार्यक्रम के समन्वयक डॉ गौरव कुमार सिंह ने प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि प्रतियोगिता में 12 संकायों के कुल 705 छात्र- छात्राओं ने, जिसमें 280 छात्राएं व 425 छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया. वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान एथलेटिक्स, खो-खो, कबड्ड़ी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल तथा बास्केटबाल (पुरुष एवं महिला) दोनों वर्गों में आयोजित किया गया. वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन कबड्ड़ी (पुरुष) के साथ हुआ व यह मैच स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस एवं स्कूल ऑफ एजुकेशन के बीच खेला गया. स्कूल ऑफ एजुकेशन ने स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 60-42 के अंतर से पराजित कर खिताब जीत लिया. मैच में स्कूल ऑफ एजुकेशन की तरफ से शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र प्रवीण सिंह ने सबसे ज्यादा 32 अंक व स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस की तरफ से अमन ने 20 अंक अर्जित किये. समापन समारोह के अध्यक्षीय उद्बोधन के दौरान कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने खेल समिति के चेयरमैन प्रो प्रधान पार्थ सारथी, आयोजन सचिव डॉ जितेंद्र प्रताप सिंह तथा खेल समिति के सदस्य डॉ गौरव सिंह, डॉ पिंटू लाल मंडल, डॉ अनुज लुगुन व शोध छात्र कुणाल सेठी को प्रतियोगिता के शानदार एवं सकुशल समापन के लिए शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर कुलपति ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन कम से कम आधा घंटा किसी भी खेल को खेलने के लिए शपथ दिलायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel