19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्ट्रांग रूम में जमा हुए सभी इवीएम, तीन लेयरों में लगायी गयी सुरक्षा

अब जिला प्रशासन काउंटिंग कराने की तैयारी जुट गया है. काउंटिंग को लेकर दो स्थान चिह्नित किया गया

गया कॉलेज व बाजार समिति चंदौती में वोटिंग कल, डीएम ने की बैठक फोटो- गया रोशन- 700- अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम शशांक शुभंकर. फोटो- गया संजीव- 201, 202, 203 व 204-

मुख्य संवाददाता, गया जी

जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार को शांतिपूर्ण माहौल में हुई वोटिंग के बाद बुधवार की सुबह तक गया कॉलेज व बाजार समिति चंदौती के कैंपस में बुधवार की सुबह तक सभी इवीएम को स्ट्रांग रूम जमा कर लिया गया. इसकी पुष्टि जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम शशांक शुभंकर ने की है. इधर, काउंटिंग की तैयारी को लेकर बुधवार को समाहरणालय के सभागार में डीएम की मौजूदगी में वरीय अधिकारियों की बैठक हुई और काउंटिंग से संबंधित कई बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व परितोष कुमार, डीडीसी नवीन कुमार, नगर आयुक्त कुमार अनुराग आदि वरीय अधिकारी शामिल हुए.

सीसीटीवी कैमरे व पर्याप्त रोशन की हुई व्यवस्था

अब जिला प्रशासन काउंटिंग कराने की तैयारी जुट गया है. काउंटिंग को लेकर दो स्थान चिह्नित किया गया है. गया कॉलेज व बाजार समिति चंदौती. गया कॉलेज के कैंपस में गुरुआ विधानसभा, गया टाउन विधानसभा, टिकारी विधानसभा, बेलागंज विधानसभा व वजीरगंज विधानसभा के वोटों की काउंटिंग होगी. वहीं, बाजार समिति चंदौती के परिसर में शेरघाटी विधानसभा, इमामगंज विधानसभा, बाराचट्टी विधानसभा, बोधगया विधानसभा व अतरी विधानसभा के वोटों की कांउटिंग होगी. मंगलवार की रात से बुधवार की सुबह तक इन्हीं दोनों स्थानों पर इवीएम जमा करने का सिलसिला चलता रहा. सभी इवीएम जमा हो जाने के बाद संबंधित वरीय अधिकारियों की मौजूदगी में व्रजगृह को सील कर दिया गया और वहां तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था कर दी गयी. पहली लेयर में अर्द्धसैनिक बलों को लगाया गया है. दूसरी लेयर में बीएमपी के जवानों को लगाया गया है और तीसरे लेयर यानी कैंपस के प्रवेश द्वार के पास जिला पुलिस को लगाया गया है. गया कॉलेज व बाजार समिति चंदौती के कैंपस में रोशनी की व्यवस्था की गयी है. साथ ही स्ट्रांग रूम के चारों तरफ सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. साथ ही स्ट्रांग रूम के बाहर राजनीतिक दलों व संबंधित प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के बैठने व रहने को लेकर बेहतर व्यवस्था किया गया है. साथ ही वहीं पर बड़े-बड़े स्कीन वाले एलइडी लगाये गये हैं, जिनके माध्यम से सीसीटीवी के जरिये स्ट्रांग रूम पर नजर रख सके.

मतगणना केंद्र से 500 मीटर की परिधि तक विजय जुलूस निकालने पर रहेगी रोक : डीएम

जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम शशांक शुभंकर ने बताया है कि मतगणना केंद्र यथा गया कॉलेज व बाजार समिति चंदौती में विधि व्यवस्था संधारण एवं भीड़ नियंत्रण के लिए दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के साथ सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. डीएम ने बताया है कि मतगणना केंद्रों से 500 मीटर की परिधि तक पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एक साथ जमा नहीं रहेंगे. किसी भी तरह अस्त्र-शस्त्र, हथियार, लाठी, भाला, गड़ांसा, चाकू, छूरी, बरछी, तीर-धनुष, कुल्हाड़ी, विस्फोटक पदार्थ व आग्नेयास्त्र लेकर सार्वजनिक स्थान पर विचरण नहीं करेंगे. मतगणना केंद्र से 500 मीटर की परिधि तक विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध रहेगा. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों तथा आदर्श आचार संहिता का पूर्णरूपेण अनुपालन करेंगे. वहीं, डीएम ने सभी निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन के दिशा निर्देश के आलोक में मतगणना के पश्चात पोल्ड ईवीएम को सुरक्षित रखना सुनिश्चित करेंगे. मतगणना परिसर में बिना पास के कोई भी वाहन, व्यक्ति का प्रवेश निषेध रहेगा. इसके लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel