गया. माइक्रो फाइनेंस कंपनी की कर्ज माफी व रसोई गैस में लगातार दाम में की जा रही बढ़ोतरी को लेकर नौ अप्रैल को ऐपवा सहित इमामगंज क्षेत्र की सैंकड़ों महिलाएं जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेंगी. यह जानकारी मंगलवार को ऐपवा की रीता बरनवाल ने दी है. रीता बरनवाल ने बताया है कि डुमरिया प्रखंड थाना मैगरा के फुलेलडीह गांव और आसपास के करीब आधा दर्जन गांवों के सैकड़ों महिलाओं के अंगूठे के निशान फिंगरप्रिंट से अलग-अलग माइक्रो फाइनेंस कंपनी से कर्ज लिया गया और दिलचस्प है कि एक भी महिला को कोई भुगतान नहीं किया गया. माइक्रो फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड से लीगल नोटिस कर कर्ज की राशि को जमा करने के डाक से पत्र भेजा है. इन्हीं मुद्दों को लेकर नौ अप्रैल यानी बुधवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है