गया जी. विष्णुपद थाना क्षेत्र के घुघड़ीटांड मुहल्ला-दंडीबाग रोड-नियर सैनिक कैंटीन के बगल में स्थित संतोष साव के मकान में किराये पर रहनेवाले अनिल कुमार को नशीला पदार्थ खिला कर उनका बाइक व मोबाइल फोन ले भागने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर पीड़ित के बयान पर विष्णुपद थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित ने विष्णुपद थाने के दारोगा को बताया है कि वह मूल रूप से मोहनपुर थाने के लखैपुर गांव के रहनेवाले हैं. फिलहाल घुघड़ीटांड मुहल्ले-दंडीबाग रोड-नियर सैनिक कैंटीन के बगल में स्थित संतोष साव के मकान में किराये पर रह रहे हैं. उनके कमरे में उत्तराखंड के रहनेवाले अनुज कुमार चौहान नामक युवक भी रह रहा था. उसी व्यक्ति ने नशीला पदार्थ खिला दिया. इससे वह गहरी नींद में सो गया. होश हुआ तो देखा कि उनके कमरे में रखा मोबाइल फोन व बाइक नहीं है. वही व्यक्ति उनका मोबाइल फोन व बाइक लेकर भाग गया. इधर, पीड़ित के बयान पर विष्णुपद थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

