बेलागंज. बेलागंज थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव से पुलिस ने लूट, डकैती व चोरी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक कट्टे के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर टीम गठित करते हुए लूट, डकैती व चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक कट्टे के साथ परीक्षण पासवान को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार व्यक्ति परीक्षण पासवान ने बताया के पुत्र अशोक कुमार व पंकज कुमार के द्वारा कट्टा घर में रखा गया है, जिसे पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है