गया. पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में लोको पायलट की परीक्षा में पेपर लीक मामले में 26 रेलकर्मियों की गिरफ्तार के बाद सीबीआइ की टीम अब रेल कर्मचारियों के परिजनों के खातों की जांच करेगी. यहीं नहीं, जल्द से जल्द एक-एक फाइल की भी जांच की जायेगी. प्रोमोशन व तबादले की लिस्ट की भी जांच होगी. इसके लिए स्पेशल टीम गठित की गयी है. रेल सूत्रों से मिली की जानकारी के अनुसार, डीडीयू मंडल की जांच के बाद बहुत जल्द गया जंक्शन आयेंगे. यहां के भी कर्मचारियों से पूछताछ की जायेगी. वहीं दूसरी तरफ सीबीआइ एक-एक पेपर की जांच कर रही है. वहीं, विगत पांच और 10 वर्ष पहले हुए प्रमोशन की भी जांच की जायेगी. हर स्तर पर सीबीआइ जांच कर रिपोर्ट बना कर रही है. रिपोर्ट तैयार करने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. इस कार्रवाई को देखते हुए रेलवे अधिकारी व कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है. पूरे मामले की जांच होने के बाद और भी मामले का खुलासा होने की संभावना जतायी गयी है. गौरतलब है कि लोको पायलट प्रोन्नति में सेंधमारी और रिश्वत मामले में सीबीआइ की टीम ने गया के लोको पायलट के साथ 26 लोगों को गिरफ्तार किया था. सीबीआइ के अधिकारियों ने लखनऊ में हर पेपर को जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है