गया. जेपीएन हॉस्पिटल रोगी कल्याण समिति की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गयी. इसमें कई तरह के काम को पूरा करने का निर्णय लिया गया. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में एक्सरे रूम को बड़ा करने व मरीजों को बैठने की जगह पर पंखा व्यवस्था, विभिन्न जगहों के लिए बैटरी व इन्वरर्टर, वाटर कलूर व वाटर प्यूरिफायर खरीद, वार्ड के लिए दो टन का दो एसी खरीद, पार्क में पेवर ब्लॉक की मरम्मत, चूहा-छिपकल्ली आदि के रोकथाम के लिए पेस्ट कंट्रोल, वाटर टैंक की सफाई, ब्लड बैंक के चहारदीवारी की मरम्मत, उपाधीक्षक के लिए मोबाइल खरीद, विभिन्न विभागों के लिए प्लास्टिक का पर्दा, 10 फ्रीज की खरीद, इसीजी जांच के लिए फेब्रिकेटेड रूम बनाने, नाली व ढक्कन की मरम्मत आदि करने का निर्णय लिया गया है. रोगी कल्याण के पैसों से ऐसा लग रहा है कि मरीजों के डायरेक्ट फायदे के लिए न होकर अधिक निर्णय दूसरे कामों के लिए लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है