गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र के उसेवा गांव के रहनेवाले विनोद पासवान की 45 वर्षीय पत्नी ऊषा देवी की मौत करेंट के चपेट में आने से हो गयी. इससे गांव में मातम छाया है. उसेवा गांव के ग्रामीण रुदल कुमार ने बताया कि ऊषा देवी के पति की मौत सात साल पहले हो गयी थी. इसके बाद से वह परिवार की जीविका चलाने के उद्देश्य से गया में रहकर एक निजी अस्पताल में काम करती थीं. वह छत पर पहले से सूख रहे कपड़े को लाने गयी थी. इसी बीच छत के बगल से गुजरे 11 हजार वोल्टेज वाले बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से उनकी मौत घटनास्थल पर हो गयी, इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेजा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है