10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया जंकशन पर जल्द होगी प्लेटफॉर्मों व पंखों की मरम्मत

गया: गया जंकशन के टूटे हुए प्लेटफॉर्मों की मरम्मत जल्द होगी. गया जंकशन पर प्लेटफॉर्म, पंखे, लाइन, ओवरब्रिज व शेड की मरम्मत के लिए फंड में 80 लाख रुपये आये हैं. फिलहाल आठ व नौ नंबर प्लेटफॉर्म के अंतिम छोर टूटे हैं. इससे यात्रियों को परेशानी का समाना करना पड़ रहा है. जंकशन के एक […]

गया: गया जंकशन के टूटे हुए प्लेटफॉर्मों की मरम्मत जल्द होगी. गया जंकशन पर प्लेटफॉर्म, पंखे, लाइन, ओवरब्रिज व शेड की मरम्मत के लिए फंड में 80 लाख रुपये आये हैं. फिलहाल आठ व नौ नंबर प्लेटफॉर्म के अंतिम छोर टूटे हैं. इससे यात्रियों को परेशानी का समाना करना पड़ रहा है. जंकशन के एक से पांच नंबर तक के प्लेटफाॅर्म 30 पंखे लगे हुए हैं. इसमें 19 पंखे खराब पड़े हैं. एरिया मैनेजर संदीप कुमार ने बताया कि पैसा आने के बाद अब पंखे, लाइन, वेंडिंग मशीन व प्लेटफॉर्मों की मरम्मत जल्द से जल्द करायी जायेगा.
रेल राज्यमंत्री ने दिया था आश्वासन : विगत चार मई को गया जंकशन पर आये रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने का आश्वासन दिया था. गया जंकशन पर एवन स्टेशन की तरह यात्रियों को सुविधा बहाल कराने की बात कही थी. उनके आश्वासन के बाद ही रेलवे बोर्ड ने गया जंकशन पर सुविधा बढ़ाने के लिए फंड में 80 लाख रुपये आये हैं. पता चला है कि अब स्थानीय अधिकारी मिल कर गया जंकशन का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान समस्याओं की एक सूची तैयार की जायेगी और समस्याओं को दूर किया जायेगा.
जंकशन पर लगेंगे 50 पंखे : गया जंकशन पर 50 पंखे लगाने की योजना बनायी जा रही है. अब यात्रियों को जंकशन पर गरमी का एहसास नहीं होगा. चार और वेंडिंग मशीन भी लगायी जायेगी. इसके लिए योजना पारित हो गयी है.
मशीन लगाने के लिए कोलकाता से इंजीनियर जल्द गया आनेवाले हैं. पता चला है कि जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक, दो, आठ व नौ पर 50 पंखे लगाने की योजना है. फिलहाल आठ व नौ नंबर प्लेटफॉर्म पर सबसे कम पंखे लगे हुए हैं. इससे गया-पटना जानेवाले यात्रियों को गरमी में परेशानी का सामना करना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें