बोधगया: बौद्धों के शीर्ष धर्मगुरु दलाई लामा बुधवार की दोपहर तीन बजे बोधगया पहुंचे. दिल्ली से पटना व पटना से राज्य सरकार के विमान से उन्हें गया एयरपोर्ट तक लाया गया. इसके बाद कड़ी सुरक्षा व बुलेटप्रूफ एंबेसडर कार से बोधगया तक लाया गया. धर्मगुरु को महाबोधि मंदिर के पास स्थित तिब्बत बौद्ध मठ में विशेष सुरक्षावाले कक्ष में प्रवास कराया गया व बौद्ध मठ परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
यहां वरीय लामाओं ने अपने धर्मगुरु का खादा भेंट कर स्वागत किया व आशीर्वाद लिया.दलाई लामा आगामी दो जनवरी से कालचक्र मैदान में आयोजित होने जा रहे 34वां कालचक्र पूजा का नेतृत्व करेंगे व सूचना के अनुसार, इससे पहले गुरुवार की सुबह वह महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. दलाई लामा के दर्शन व आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए गया एयरपोर्ट के बाहर सैकड़ों बौद्ध श्रद्धालु हाथों में खादा लेकर पहुंचे. साथ ही, बोधगया के दोमुहान से लेकर तिब्बत मंदिर तक सड़क के दोनों किनारों पर हजारों श्रद्धालुओं ने खादा लेकर दलाई लामा का अभिवादन किया. दलाई लामा के आगमन पर हिमाचल प्रदेश की टिप्पा नामक संस्था के महिला व पुरुष कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किया.
गया एयरपोर्ट पर डीआइजी सौरभ कुमार, डीएम कुमार रवि व एसएसपी गरिमा मलिक ने अगवानी की व डीएम ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया. दलाई लामा के आगमन को लेकर गया एयरपोर्ट से लेकर तिब्बत मंदिर तक सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे.