Advertisement
गया में ग्रामीण बैंक से 21 लाख रुपये की लूट
गया : गया के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित पांडेय परसावां गांव में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक से तीन लुटेरों ने 21.30 लाख रुपये लूट लिये. नोटबंदी के बाद राज्य में बैंक लूट की यह पहली घटना है. लूटी गयी रकम में 58 हजार रुपये के नये और बाकी पुराने नोट हैं. शुक्रवार की दोपहर […]
गया : गया के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित पांडेय परसावां गांव में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक से तीन लुटेरों ने 21.30 लाख रुपये लूट लिये. नोटबंदी के बाद राज्य में बैंक लूट की यह पहली घटना है. लूटी गयी रकम में 58 हजार रुपये के नये और बाकी पुराने नोट हैं. शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे हुई लूट के वक्त बैंक में सिर्फ तीन ग्राहक व बैंक प्रबंधक मौजूद थे. लुटेरों ने बैंक के सीसीटीवी कैमरे का तार काट दिया व उसका सीडीआर भी अपने साथ ले गये. घटना की सूचना पाते ही मेडिकल थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे एएसपी बलिराम चौधरी व एसएसपी गरिमा मल्लिक ने ग्राहकों व बैंक प्रबंधक से पूछताछ कर जांच-पड़ताल की.
घटना के वक्त मौजूद ग्राहकों व बैंक प्रबंधक ने पुलिस को ग्राहकों के साथ दो लड़के (लुटेरे) पहले से भी बैठे थे. इस बीच एक युवक बैंक के अंदर तेजी से घुसा. इस दौरान वह बैंक से निकल रहे एक दिव्यांग युवक वेदप्रकाश बजराही से टकरा गया. बजराही ने विरोध जताया तो युवक गुस्सा गया व पिस्टल तान दी. पिस्टल लहराते हुए ग्राहकों व बैंक प्रबंधक अशोक कुमार भारती को कब्जे में ले लिया. बैंक प्रबंधक व एक ग्राहक ने आनाकानी की, तो लुटेरों ने उनकी पिटाई कर दी. बैंक प्रबंधक व ग्राहकों को जबरन सेफवाले कमरे में ले गये. लुटेरों ने बैंक प्रबंधक से सेफ खुलवाया व उसमें रखे गये 21.30 लाख रुपये अपने बैग में भर लिये और फरार गये. एसएसपी गरिमा मल्लिक ने कहा कि पूरे जिले में नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश की जा रही है. कई टीमें लगायी गयी हैं. लुटेरों के स्केच भी बनवाये जा रहे है. वे शीघ्र ही गिरफ्त में होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement