लगातार छापेमारी व आरोपितों के खिलाफ वारंट जारी होने के बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी
Advertisement
एक सप्ताह बाद भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं गोलीबारी के आरोपित
लगातार छापेमारी व आरोपितों के खिलाफ वारंट जारी होने के बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी गया : जंकशन परिसर स्थित बस स्टैंड में ठेकेदार व बस मालिक के लोगों में मारपीट व गोलीबारी के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. लोगों के मन में सवाल उठने लगे […]
गया : जंकशन परिसर स्थित बस स्टैंड में ठेकेदार व बस मालिक के लोगों में मारपीट व गोलीबारी के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. लोगों के मन में सवाल उठने लगे हैं कि दिन के उजाले में सरेआम गोलीबारी के आरोपितों को पुलिस अब तक क्यों नहीं गिरफ्तार कर सकी है,
जबकि इस मामले में कई लोग आरोपित बनाये गये हैं. कोर्ट से पांच आरोपितों के खिलाफ वारंट जारी होने के बाद किसी की गिरफ्तारी नहीं होना पुलिसिया जांच-पड़ताल पर सवाल खड़ा करता है.उल्लेखनीय है कि बस स्टैंड में मारपीट व गोलीबारी की घटना की जांच में रेल एसपी जितेंद्र मिश्र, रेल डीएसपी एएस ठाकुर, रेल इंस्पेक्टर बैजनाथ शर्मा, रेल थानाध्यक्ष राजकुमार व आरपीएफ इंस्पेक्टर आरआर सहाय शामिल हैं.
इसके बावजूद अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि बहुत जल्द फरार आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
कई लोगों को बनाया गया है आरोपित
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिनदहाड़े मारपीट व गोलीबारी की घटना को लेकर रेल थाने में कौशल यादव, संजय यादव, धनंजय शर्मा, रामजतन शर्मा, कमल कुमार, योगेंद्र शर्मा व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
बस स्टैंड में पसरा है सन्नाटा
मारपीट व गोलीबारी की घटना के बाद बस स्टैंड में सन्नाटा पसरा है. बस स्टैंड में धारा-144 लगाया गया है. स्टैंड में बस नहीं लगने के कारण गया जंकशन पर आने-जानेवाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement