Advertisement
पिछलग्गू की भूमिका में और नहीं जी सकता : रामजतन
डॉ श्रीकृष्ण सिंह राजनैतिक चेतना फ्रंट के बैनर तले जुटे समर्थक समाज के खोये वजूद को वापस लाने पर वक्ताओं ने दिया बल गया : वर्तमान में प्रदेश में कोई पार्टी आधारित सरकार नहीं चल रही है, बल्कि जाति आधारित सरकार चल रही है. अगड़ी जाति को साजिश के तहत सत्ता से दूर रखा जा […]
डॉ श्रीकृष्ण सिंह राजनैतिक चेतना फ्रंट के बैनर तले जुटे समर्थक
समाज के खोये वजूद को वापस लाने पर वक्ताओं ने दिया बल
गया : वर्तमान में प्रदेश में कोई पार्टी आधारित सरकार नहीं चल रही है, बल्कि जाति आधारित सरकार चल रही है. अगड़ी जाति को साजिश के तहत सत्ता से दूर रखा जा रहा है. कारण अपनों को छोड़ कर दूसरों को वोट करना है. यही वजह है कि लंबा-चौड़ा गौरवान्वित इतिहास रखनेवाला भूमिहार समाज हाशिये पर खड़ा है. अब यह समाज पिछलग्गू की भूमिका में नहीं जी सकता.
यह बातें पूर्व मंत्री प्रोफेसर रामजतन सिन्हा ने डॉ श्रीकृष्ण सिंह राजनैतिक चेतना फ्रंट की ओर से आयोजित सम्मेलन में कही.
उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में कोई पार्टी आधारित सरकार नहीं चल रही है, बल्कि एक जाति आधारित सरकार चल रही है. 10 से 11 फीसदी आबादी का प्रतिनिधित्व करनेवाले लालू प्रसाद व दो फीसदी आबादी का नेतृत्व करनेवाले नीतीश कुमार वर्षों से सत्ता पर काबिज हैं और बिहार की दशा व दिशा तय कर रहे हैं. दशा तो जगजाहिर है दिशा भविष्य की गोद में है. उन्होंने कहा कि वे जाति आधारित संकुचित राजनीति के खिलाफ हैं.
उनके पुरखों ने समाज के वंचित वर्ग और हाशिये पर बैठे लोगों को राजनीति के मुख्यधारा में लाने के लिए लड़ाई लड़ी है. कुरबानी भी दी है. लेकिन, जाति आधारित राजनीति व अपने को हराने व दूसरों को जिताने के चक्कर में फ्रंट से जुड़े समाज का वजूद संकट में आ गया है. इस मौके पर उन्होंने समाज के लोगों से खुद के साथ आने व सशक्त राजनीतिक शक्ति बनाने व देश की राजनीति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मिल कर वोट करने की अपील की.
इस मौके पर पूर्व मंत्री नवल किशोर शाही, रामाकांत पांडे के अलावा पूर्व विधायक विद्या भूषण सिंह, राजनीति प्रसाद सिंह, रामवरण शर्मा, विजय कुमार सिंह ने भी सम्मेलन को संबोधित किया. सम्मेलन की अध्यक्षता जयराम सिंह ने की. संचालन ओम प्रकाश शर्मा ने किया. इस मौके पर कमलेश शर्मा, निर्भय कुमार, जितेंद्र कुमार, छोटे, डाॅ अरुण कुमार, राम विनय व राहुल शर्मा आदि भी मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement