21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटे के स्कूल में फीस जमा करने गये पिता की करेंट लगने से मौत

गया में करेंट से होनेवाले हादसे काफी बढ़ गये हैं. कहीं तार टूट कर गिरने से हादसा हो रहा है, तो कहीं खंभे में करेंट आने से. गया : मानव भारती नेशनल स्कूल में पढ़ रहे बेटे की स्कूल फीस जमा करने गये संजय कुमार (28 वर्ष) की सोमवार की सुबह स्कूल के बाहर सड़क […]

गया में करेंट से होनेवाले हादसे काफी बढ़ गये हैं. कहीं तार टूट कर गिरने से हादसा हो रहा है, तो कहीं खंभे में करेंट आने से.
गया : मानव भारती नेशनल स्कूल में पढ़ रहे बेटे की स्कूल फीस जमा करने गये संजय कुमार (28 वर्ष) की सोमवार की सुबह स्कूल के बाहर सड़क किनारे स्थित बिजली के पोल से लगे स्टेक (खंभे से जुड़ा तार) के संपर्क में आ जाने से मौत हो गयी. संजय कुमार सुबह सात बजे अपने बेटे की स्कूल फीस जमा करने मानव भारती स्कूल पहुंचे थे. पता चला है कि गेट के बाहर साइकिल खड़ी कर वह आगे बढ़े ही थे कि कीचड़ के कारण उनका पैर फिसल गया. सहारा लेने के ख्याल से उन्होंने बिजली पोल के स्टेक को पकड़ लिया और उसमें प्रवाहित करंट से उनकी जान चली गयी. हालांकि, करेंट लगने से वह मौके पर बेसुध होकर गिर गये थे और मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें पास के किसी डॉक्टर के पास पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
स्कूल कैंपस में भी घुस गये गुस्साये लोग : इधर, संजय कुमार की मौत के बाद उनके शव के साथ परिजनों व मुहल्ले के लोगों ने मानव भारती स्कूल के पास हंगामा खड़ा कर दिया और गया-बोधगया रोड को भी जाम कर दिया. कुछ लोग स्कूल परिसर में भी घुस गये व एक कार व कुछ खिड़कियों के शीशे भी तोड़ डाले. सूचना पर पहुंचे विष्णुपद थानेदार सुनील कुमार सिंह व अन्य पदाधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया.
हादसे के बाद स्कूल में पसरा सन्नाटा
उधर, विष्णुपद के थानेदार सुनील कुमार सिंह ने बताया कि करसिल्ली क्षेत्र के रहनेवाले करीब 28 वर्षीय युवक संजय कुमार की बिजली के संपर्क में आने से मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि स्कूल प्रबंधन से मृतक के दो बेटों की पढ़ाई-लिखाई की जिम्मेवारी उठाने का आश्वासन लिया गया है.
उन्होंने बताया कि मृतक बिजली के उपकरण ठीक करने की दुकान चलाता था. श्री सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना व कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मृतक के परिजनों को लाभ दिलाया गया है. हादसे के बाद स्कूल परिसर में भी सन्नाटा पसरा रहा. स्कूल फीस जमा करनेवालों को अब मंगलवार को आने की बात कही गयी है.
स्कूल प्रबंधन ने बिजली की देखरेख करनेवाली फ्रेंजाइजी कंपनी इंडिया पावर के पदाधिकारियों से भी बात की व नियम के तहत मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. इंडिया पावर के डीजीएम राकेश रंजन ने बताया कि कंपनी के नियमानुसार पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
पांचवीं कक्षा का छात्र है संजय का बेटा
इस बीच, मानव भारती स्कूल के प्रबंधन ने मृतक संजय कुमार के दो बेटों की 10वीं तक की पढ़ाई का भार उठाने का भरोसा दिया है, जिसमें कॉपी-किताब व स्कूल फीस शामिल हैं. प्राचार्य नूतन सिंह ने बताया कि मृतक संजय कुमार पांचवी कक्षा में पढ़ रहे बेटे की स्कूल फीस जमा करने आ रहे थे, इसी दौरान स्कूल के गेट के पास यह हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि उनके स्कूल में पढ़ रहे एक बेटे व कहीं दूसरे स्कूल में पढ़ रहे छोटे बेटे की 10वीं तक की पढ़ाई-लिखाई की जिम्मेवारी स्कूल प्रबंधन ने उठाने का आश्वासन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें