Advertisement
21 को आयेगा मॉनसून का दूसरा झोंका !
सामान्य से 32 फीसदी अधिक हुई बारिश गया. मॉनसून के पहले झाेंके से लेकर अब तक हुई बारिश ने किसानाें काे खुश कर दिया है. किसान अपने खेताें में राेपनी के लिए उतर आये हैं. अब तक गया में पांच प्रतिशत राेपनी हाेने की पुष्टि जिला कृषि पदाधिकारी मनाेज कुमार ने की है. जुलाई माह […]
सामान्य से 32 फीसदी अधिक हुई बारिश
गया. मॉनसून के पहले झाेंके से लेकर अब तक हुई बारिश ने किसानाें काे खुश कर दिया है. किसान अपने खेताें में राेपनी के लिए उतर आये हैं. अब तक गया में पांच प्रतिशत राेपनी हाेने की पुष्टि जिला कृषि पदाधिकारी मनाेज कुमार ने की है. जुलाई माह में 294.5 मिलीमीटर बारिश की जरूरत के विपरीत 17 जुलाई तक 239.7 मिलीमीटर बारिश हाे चुकी है, जाे सामान्य से 32 फीसदी अधिक है. माैसम विभाग के अनुसार, शनिवार की शाम साढ़े पांच बजे से रविवार की शाम साढ़े पांच बजे तक 41.6 मिलीमीटर बारिश हुई है.
कृषि विभाग के मुताबिक, शनिवार तक 198.1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी थी. उधर, माैसम विज्ञान केंद्र, पटना के निदेशक आशीष कुमार सेन ने बताया कि फिलहाल गया में हल्की व मध्यम बारिश हाेगी. पूर्वा हवा बह रही है. उन्हाेंने बताया कि 21 जुलाई काे मॉनसून का दूसरा झाेंका आयेगा और तब फिर मूसलधार बारिश हाेने की उम्मीद है. फिलहाल, धूप-छांव की स्थिति बनी रहेगी. उन्होंने बताया कि उत्तर बिहार में 21 जुलाई से पहले भी मूसलधार बारिश हाेगी, जिसका असर ही गया के इलाके में होगा. इसकी वजह से हल्की व मध्यम बारिश हाेने की उम्मीद है. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि फतेहपुर, डाेभी व बाराचट्टी क्षेत्र में सामान्य से कम बारिश हुई है. इसके कारण वहां छिटपुट रोपनी ही शुरू हाे पायी है. उन्हाेंने बताया कि यूं सुखाड़ की संभावना के मद्देनजर किसानों का नाम व खेत का रकवा आदि का डाटा बनाया जा रहा है. जब सूखे की स्थिति आयेगी, ताे किसानाें काे डीजल अनुदान देकर धान की फसल को बचाया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement