शेरघाटी : जीटी रोड पर दो दिन पहले ट्रक लूटकांड के आरोपित और उनके गैंग के सदस्य अब तक 150 ट्रकों को लूट चुके हैं. वाराणसी से रांची तक इस गिरोह में शामिल लोगों ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोपालपुर के पास प्याज से लदा व खाली ट्रक में दो मोबाइल मिले हैं. मोबाइल के आधार पर पुलिस के समक्ष अपराधियों के पोल खुल रहे हैं.
पता चला है कि मेडिकल थाने के दुबहल निवासी बिरजू सिंह के ट्रक का लूट की घटनाओं में इस्तेमाल किया जाता था.अपराधियों की योजना रहती थी कि खाली ट्रक जब पकड़ा जायेगा, तो थाने में मुकदमा किया जायेगा कि ट्रक चोरी हो गया है. परंतु, इस बार यह योजना कामयाब नहीं हुई और पुलिस ने उसे धर दबोचा. हालांकि, उसने काफी बचने का प्रयास किया. यहां तक कि ड्रग्स भी ले लिया, जिससे 24 घंटे तक पूछताछ नहीं की जा सकी.
इधर, परिजन मेडिकल थाने में ट्रक लूट की शिकायत करने पहुंच गये थे. लेकिन, उसके पहले ही मेडिकल थाने को सारे मामले से अवगत करा दिया गया था. पुलिस लूट गैंग के सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व जीटी रोड पर राजा पुल के पास लुटेरों ने खाली ट्रक से पीछा कर प्याज लदे ट्रक को लूट लिया था. साथ ही, चालक व खलासी के हाथ–पांव बांध कर कहीं खेत में फेंक दिया था. पर, पुलिस गश्ती दल को देखते ही लुटेरे ट्रक छोड़ कर भाग निकले थे. हालांकि, हड़बड़ी में वे अपना मोबाइल ट्रक में ही छोड़ दिये. उनके मोबाइल से पूरे मामले का खुलासा हुआ है.
एटीएम चोर गिरोह के दो सदस्य पकड़े गये
हुलासगंज थाने के गेंदबिगहा गांव का रहनेवाला है एक आरोपित प्रवीण
गया स्टेशन रोड से पकड़ा गया दूसरा सदस्य
खिजरसराय. जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाने की पुलिस की सूचना पर खिजरसराय थानाध्यक्ष ने टीम के साथ नाकेबंदी कर हुलासगंज थाने के गेंदबिगहा गांव के प्रवीण कुमार नामक युवक को एक स्काॅर्पियो के साथ गिरफ्तार किया. उसकी पहचान राजनंदन प्रसाद के बेटे के रूप में हुई है.
पुलिस युवक को पकड़ कर खिजरसराय थाने ले आयी. उसकी निशानदेही पर गिदरपुर के श्याम किशोर यादव को गया स्टेशन से पकड़ा गया. वह पटना-हटिया ट्रेन से गया आया था. जानकारी के अनुसार, उक्त लोगों का एक गिरोह है, जो एटीएम तोड़ कर पैसे चुराता है. पुलिस दबिश के कारण वे इधर-उधर निकल रहे थे.
उनका विंध्याचल जाने का कार्यक्रम था. गिरोह के अन्य सदस्य फरार हैं. फिलहाल, हुलासगंज थाने की पुलिस दोनों आरोपितों को ले गयी है. स्काॅर्पियो के ड्राइवर के अनुसार, 3000 रुपये के किराये पर स्काॅर्पियो तय हुई थी. सूत्रों की मानें, तो किसी पूर्व विधायक का भतीजा भी स्कॉर्पियो में बैठा था.