30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिविल कोर्ट के सहायक पद के लिए परीक्षा आज

गया : जिले के 31 परीक्षा केंद्राें पर आज 11 बजे से दाेपहर बाद एक बजे तक सिविल काेर्ट के सहायक पद के लिए 22552 अभ्यर्थी स्क्रीनिंग टेस्ट देंगे. इसके लिए तैयारियाें की समीक्षा शनिवार काे समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम कुमार रवि ने अधिकारियाें के साथ की. उन्हाेंने कहा स्वच्छ, शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा […]

गया : जिले के 31 परीक्षा केंद्राें पर आज 11 बजे से दाेपहर बाद एक बजे तक सिविल काेर्ट के सहायक पद के लिए 22552 अभ्यर्थी स्क्रीनिंग टेस्ट देंगे. इसके लिए तैयारियाें की समीक्षा शनिवार काे समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम कुमार रवि ने अधिकारियाें के साथ की.
उन्हाेंने कहा स्वच्छ, शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा कराने का दायित्व सभी स्टैटिक दंडाधिकारी पर हाेगी. सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल के साथ साढ़े सात बजे तक निश्चित रूप से परीक्षा केंद्र पर पहुंच जायेंगे.
परीक्षार्थियाें के प्रवेश के लिए नाै बजे से गेट खाेले जायेंगे. 11 बजकर पांच मिनट पर गेट बंद कर दिये जायेंगे. विशेष परिस्थिति में लेट हाे जाने पर परीक्षार्थी काे साढ़े 11 बजे तक ही प्रवेश दिये जा सकेंगे. डीएम ने कहा कि महिला परीक्षार्थियाें के लिए अलग से महिला पदाधिकारी व महिला पुलिस पदाधिकारी हाेंगी. हर परीक्षार्थी का बायाेमीटरिक डिवाइस से अंगूठे का निशान व उनका फाेटाे कैप्चर किया जायेगा. अभ्यर्थियाें काे माेबाइल, ब्लू टूथ, काेई भी इलेक्टॉनिक गैजेट, कैलकुलेटर, घड़ी. एटीएम कार्ड, हेयर पिन, गहने आदि नहीं ले जाना है. परीक्षा केंद्र पर एरिया के अनुसार जैमर लगाया जायेगा. हर केंद्राें पर वीडियाेग्राफी हाेगी. विधि व्यवस्था व यातायात व्यवस्था की जवाबदेही सदर एसडीआे विकास कुमार जायसवाल, जिला परिवहन पदाधिकारी व सिटी डीएसपी आलाेक कुमार सिंह काे साैंपी गयी है.
शिक्षक नियुक्ति के लिए काउंसेलिंग 18 को
गया. नगर निगम नियोजन इकाई द्वारा माध्यमिक ललित कला में 10 सीट के लिए 18 जुलाई को सुबह 10 से एक बजे तक काउंसेलिंग की जायेगी. नगर निगम शिक्षा प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि 10 सीट के लिए 37 उम्मीदवारों को काउंसेलिंग के लिए बुलाया गया है. काउंसेलिंग नगर निगम सभागार में आयोजित की जायेगी. सीट नहीं भरने पर काउंसेलिंग का समय बढ़ाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें