पटना/गया : गुरुवार की शाम पटना-गया रेलखंड पर चलती ट्रेन में करेंट दौड़ने से छत पर बैठे तीन यात्रियों की मौत हो गयी थी और एक दर्जन से अधिक लोग झुलस गये थे. इस दुर्घटना के बाद आरपीएफ ने पीजी लाइन रूट की ट्रेनों में एस्कॉर्ट बढ़ा दिया है. पटना जंकशन से शाम में तीन ट्रेनें गया रूट के लिए रवाना होती हैं. इसमें शाम में 5:30 बजे, 6:30 बजे और 9:45 बजे जंकशन से ट्रेन खुलती है.
इन तीनों ट्रेनों में आरपीएफ के एक इंचार्ज व 14 जवानों की टीम तैनात की गयी है, जो ट्रेन की छत पर बैठने वाले यात्रियों पर नजर रखेंगे. आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त भरत सिंह मीना ने बताया कि पटना-गया और पटना-इसलामपुर रूट की ट्रेनों में एस्कॉर्ट की टीम बढ़ायी गयी है.