दिल्ली के तर्ज पर गया-बोधगया में बनेंगे शौचालय
Advertisement
नाले का लोकेशन नये नक्शे में अंकित नहीं, सोमवार तक टला मापी का काम
दिल्ली के तर्ज पर गया-बोधगया में बनेंगे शौचालय नगर निगम में सफाई कर्मचारियों को विशेष पोशाक, जैकेट्स व मास्क देने का निर्देश गया : डीएम कुमार रवि ने शनिवार को नगर निगम व नगर पंचायत के अधिकारियों को निर्देश दिया कि दिल्ली आदि बड़े शहरों की तरह बोधगया व गया में भी टाॅयलेट बनवायें. पितृपक्ष […]
नगर निगम में सफाई कर्मचारियों को विशेष पोशाक, जैकेट्स व मास्क देने का निर्देश
गया : डीएम कुमार रवि ने शनिवार को नगर निगम व नगर पंचायत के अधिकारियों को निर्देश दिया कि दिल्ली आदि बड़े शहरों की तरह बोधगया व गया में भी टाॅयलेट बनवायें. पितृपक्ष व कालचक्र पूजा के दौरान देश-विदेश से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. इससे पहले साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था हर जगह कर ली जाये. श्री रवि ने कहा कि जनसुविधा को देखते हुए नगर विकास विभाग को योजनाओं की सूची उपलब्ध करायी जाये. नगर निगम में सफाई कर्मचारियों को विशेष पोशाक, पहचान के लिए जैकेट्स व मास्क आदि उपलब्ध कराने का निर्देश नगर आयुक्त विजय कुमार को दिया.
इसके साथ ही, डीएम ने नगर के मेन रोड पर रोशनी की व्यवस्था जल्द करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि नगर के चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण के लिए बैंक, निजी क्षेत्र की मोबाइल कंपनी व अन्य प्रायोजकों का सहयोग लिया जाये. शहर के जवाहर टाउन हॉल व इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम का जीर्णोद्धार कराने का निर्देश दिया. नगर आयुक्त को विद्युत शवदाह गृह निर्माण कराने की योजना लेने की सलाह दी. डीएम ने कहा कि जिन मोबाइल टावरों द्वारा नगर निगम को शुल्क नहीं दिया जा रहा है, उन्हें नोटिस जारी कर जब्ती की कार्रवाई की जाये. नगर निगम के अंतर्गत आनेवाले मलिन बस्ती योजना, स्वयंसहायता समूहों का गठन व उन्हें रिवाॅल्विंग फंड उपलब्ध कराने के साथ रैनबसेराेें का संचालन ढंग से करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement