Advertisement
पता ही नहीं, पास हैं या फेल
काफी संख्या में इंटर के छात्रों का िरजल्ट पेंडिंग है़ नामांकन को लेकर उनकी चिंता बढ़ती जा रही है. सभी अच्छे संस्थानों में नामांकन चाहते हैं. लेकिन, उन्हें पता ही नहीं कि वे फेल हैं या पास. गया : इंटरमीडिएट (सत्र 2014-16) का बड़ी संख्या में रिजल्ट पेंडिंग में होने से स्टूडेंट्स को परेशानी हो […]
काफी संख्या में इंटर के छात्रों का िरजल्ट पेंडिंग है़ नामांकन को लेकर उनकी चिंता बढ़ती जा रही है. सभी अच्छे संस्थानों में नामांकन चाहते हैं. लेकिन, उन्हें पता ही नहीं कि वे फेल हैं या पास.
गया : इंटरमीडिएट (सत्र 2014-16) का बड़ी संख्या में रिजल्ट पेंडिंग में होने से स्टूडेंट्स को परेशानी हो रही है. उन्हें अब भी रिजल्ट का इंतजार है. इस वजह से वे अधर में लटके हैं. वे पास हैं या फेल, कुछ पता नहीं. बिना रिजल्ट के कहीं एडमिशन लेने लायक भी नहीं हैं. इधर, काॅलेज प्रशासन भी काउंसिल का मामला बता कर हाथ पर हाथ धरे बैठा है. उल्लेखनीय है कि शहर के विभिन्न काॅलेजों से हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा दी थी. मई में परीक्षा का परिणाम भी आ गया.
कॉलेज के माध्यम से काउंसिल काे दिया आवेदन
काॅलेजों में जब रिजल्ट पहुंचा, तो बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स सकते में पड़ गये. उन्हें पता चला कि उनका रिजल्ट पेंडिंग में है. काॅलेज प्रशासन को मामले की जानकारी दी गयी, तो बताया गया कि रिजल्ट सुधारने के बाबत काॅलेज के माध्यम से काउंसिल को आवेदन देना होगा. इसके आधार पर काउंसिल रिजल्ट में मौजूद त्रुटियों को दूर करेगा. निराश छात्र-छात्राओं ने काॅलेज प्रशासन की बात मानी और आवेदन जमा कर दिया. आवेदन के जमा हुए करीब दो महीने होने को हैं, पर अब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका है. काउंसिल की ओर से इस बाबत अब तक कोई सूचना किसी भी काॅलेज प्रशासन को नहीं दी गयी है.
अनुग्रह मेमोरियल (एएम) कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ साकेत बिहारी सिंह का कहना है कि काॅलेज के 94 बच्चों का रिजल्ट रुका है. रिजल्ट रूक जाने की वजह से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है. वे आगे की पढ़ाई के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. जगजीवन (जेजे) काॅलेज के स्टूडेंट्स का हाल भी ऐसा है. प्रिंसिपल डाॅ सुनील सिंह सुमन का कहना है कि काॅलेज के करीब 70 स्टूडेंट्स का रिजल्ट पेंडिंग में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement