उन्होंने कहा कि बढ़ती जनसंख्या व कम होती खनिज संपदा के बीच अब सौर ऊर्जा बेहतर विकल्प है, जो कभी समाप्त नहीं होगी. उन्होंने नयी तकनीक की चर्चा करते हुए कहा कि उन्नति के लिए घर-घर सौर ऊर्जा का होना अनिवार्य है. इसके लिए उन्होंने महिला संगठनों व फेडरेशनों के माध्यम से सौर ऊर्जा की उपलब्धता को बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया.
Advertisement
बढ़ती जनसंख्या व कम होती खनिज संपदा के बीच सौर ऊर्जा बेहतर विकल्प
गया: किसानों व गांवों में रहनेवाले लोगों को अक्षय ऊर्जा (सौर ऊर्जा) का लाभ पहुंचाने को लेकर गुरुवार को बोधगया के एक होटल में कार्यशाला आयोजित की गयी. अक्षय ऊर्जा के विस्तार पर आयोजित कार्यशाला का गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजीव नंदन दांगी ने उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य व पर्यावरण की […]
गया: किसानों व गांवों में रहनेवाले लोगों को अक्षय ऊर्जा (सौर ऊर्जा) का लाभ पहुंचाने को लेकर गुरुवार को बोधगया के एक होटल में कार्यशाला आयोजित की गयी. अक्षय ऊर्जा के विस्तार पर आयोजित कार्यशाला का गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजीव नंदन दांगी ने उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य व पर्यावरण की रक्षा के लिए अब सौर ऊर्जा की जरूरत और बढ़ गयी है.
दरअसल, अक्षय ऊर्जा को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने व इसमें आनेवाली कठिनाइयों को दूर करने पर विमर्श के लिए इंडियन रूरल सर्विसेज व क्यूट इंटरनेशनल, जयपुर ने यह कार्यशाला आयोजित की थी. इसमें विभिन्न महिला संगठनों व एनजीओ के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया व कार्यशाला के दौरान सौर ऊर्जा की आपूर्ति के विभिन्न मॉडल्स पर भी चर्चा की. कार्यशाला में ‘प्राण’ के टीम लीडर अनिल वर्मा ने कृषि व सौर ऊर्जा को जोड़ते हुए कहा कि खेती के लिए सिंचाई जरूरी है और इसके लिए बेसिक्स द्वारा सौर ऊर्जा से चलनेवाले लगाये गये सिंचाई पंप किसानों के वरदान ही नहीं, बल्कि एक नयी दिशा प्रदान कर रहा है.
सौर ऊर्जा से जुड़े उद्यमों से महिलाओं को मिली पहचान : परियोजना समन्वयक रजनी भूषण ने बताया कि बांकेबाजार क्षेत्र की 90 महिलाएं सौर ऊर्जा उद्यमी के रूप में काम कर रही हैं. हर माह डेढ़ से दो हजार रुपये तक की आमदनी भी कर रही हैं. उन्होंने बताया कि गया जिले में सौर ऊर्जा से 12 सिंचाई पंप व दो सौर ऊर्जा ग्रिड काम कर रहे हैं. कार्यशाला में मौजूद विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सिंचाई पंप व ग्रिड के मॉडल्स से भी अवगत कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement