गया : प्रभात खबर मैनेजमेंट व आइटी स्कॉलरशिप परीक्षा रविवार को सुभाष इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित की गयी. इसमें नवादा व गया से आये कुल 96 स्टूडेंट्स शामिल हुए. स्कॉलरशिप परीक्षा के माध्यम से राज्य के प्रतिभावान स्टूडेंट्स के बीच कुल 1.40 कराेड़ रुपये स्कॉलरशिप के रूप में वितरित किये जायेंगे. प्रतिभा के अनुसार पांच साै तक की रैंक लानेवाले स्टूडेंट्स काे स्कॉलरशिप दी जायेगी. 20 स्टूडेंट्स काे स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी.
इसमें पटना स्थित सिमेज कॉलेज में पढ़ाई, किताब, यूनिफॉर्म व शुल्क का पूरा खर्च व काेर्स के अनुसार पटना में तीन या दाे साल तक छात्रावास में रहने व खाने का पूरा खर्च पार्टनर संस्थान सिमेज कॉलेज द्वारा वहन किया जायेगा. परीक्षा के दौरान सुभाष इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षक सतीश कुमार, पिंकू कुमार, मुकेश कुमार, आशीष कुमार, आकाश कुमार व पप्पू कुमार के अलावा पटना सिमेज कॉलेज के डीन प्राेफेसर नीरज पाेद्दार व आइटी विभाग के प्रमुख अमित त्रिपाठी उपस्थित थे.