गया : बिहार के गया में जीविका समूह की सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि वह पूरे देश में शराबबंदी के लिए लोगों को जागरूक करेंगे.मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में शराबबंदीसफल रहीहैजिसकाअसर भी दिखने लगा है. इसके साथ ही सड़क हादसों में हर रोजसैकड़ों लोगों की मौत का आंकड़ा पेश करने वाले सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कोसीएम नीतीश नेसलाहदेते हुए कहा कि गडकरी जी देश भर में शराब प्रतिबंधित करवा दीजिए.ऐसा करने से चालीसफीसदीतक ऐसे हादसे रुक जायेंगे.
जीविका के कार्यक्रम में गया पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी के संकल्प को दोहरातेहुए जीविका की दीदियों को सचेत रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा किअपने प्रभाव का इस्तेमाल करकोई भीव्यक्ति पीने और पिलाने की बात करता है तोसीधे शिकायत कीजिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी का दूसरे राज्यों पर भी प्रभाव पड़ा हैऔरअन्य राज्यों की महिलाएं भी इसकी मांग कर रही हैं. झारखंड, यूपी, महाराष्ट्र और राजस्थान में शराबबंदी की मांग है.
इसके साथ ही सीएमनीतीश ने कहा कि शराबबंदी को लेकर जो त्रुटि रह गयी होगी उसे मानसून सत्र में दूर कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि शराब बंदी के कारण कुल संज्ञेय अपराधों मेंपंद्रह फीसदी की गिरावट आयी है. आंकड़ा पेश करते हुए उन्होंने कहा कि दो महीने के अंदर हत्या, डकैती, फिरौती के लिए अपहरण और सड़क दुर्घटनाके मामलों में काफी कमीआयी है.

