वजीरगंज. वजीरगंज–फतेहपुर रोड में केनार के निकट रविवार को एक अॉटो व ट्रक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक और युवक घायल हो गया. मृतक की पहचान सिरदल्ला थाना क्षेत्र के रवियोबिगहा निवासी ईश्वरी मांझी के 18 वर्षीय बेटे जितेंद्र कुमार के रूप में की गयी है.
घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार वजीरगंज सीएचसी में करा कर उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया रेफर किया गया. उसकी पहचान नहीं हो पायी है.वजीरगंज थाने के पुलिसकर्मियों ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही एक टीम मौके पर पहुंची और शव बरामद कर थाने ले आयी. मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया.
परिजनों ने बताया कि जितेंद्र कुमार बंगलुरू जाने के लिए निकला था. वह वजीरगंज किसी काम से आया था. इसके बाद वजीरगंज से पहाड़पुर स्टेशन जाने के लिए ऑटो पर सवार होकर जा रहा था. इसी दौरान केनार के निकट विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से उसका ऑटो टकरा गया. इसमें वह ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.