पुलिस ने संदीप यादव को उसके दो सहयोगियों के साथ गुरारू व परैया थाने के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित डीहा गांव के पास पहरा पहाड़ी से गिरफ्तार कर लिया. विश्वस्त सूत्रों की मानें, तो पुलिस बाराचट्टी थाने में संदीप यादव से पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को दिन में करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि भाकपा माओवादी की सेंट्रल कमेटी के सदस्य संदीप यादव लेवी के रुपये वसूलने के लिए डीहा गांव आया है. इसके बाद टिकारी डीएसपी मनीष कुमार व परैया के थानेदार पंकज कुमार सिंह ने घेराबंदी कर संदीप यादव को उसके सहयोगियों के साथ दबोच लिया. हालांकि, इस पूरे मामले को एसएसपी गरिमा मलिक ने महज चर्चा का बाजार बताया है.