21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोनल सचिव सहित तीन नक्सली गिरफ्तार

गया: प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआइ के बिहार प्रभारी सह जोनल सचिव अरुण यादव को उसके दो सहयोगियों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दो कट्टों व तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार नक्सलियों में अरुण यादव के अलावा संतोष यादव व जीतू यादव उर्फ जितेंद्र यादव हैं. एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि कुख्यात अरुण […]

गया: प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआइ के बिहार प्रभारी सह जोनल सचिव अरुण यादव को उसके दो सहयोगियों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दो कट्टों व तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार नक्सलियों में अरुण यादव के अलावा संतोष यादव व जीतू यादव उर्फ जितेंद्र यादव हैं.
एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि कुख्यात अरुण यादव उर्फ सिंघम पीएलएफआइ का मुख्य सदस्य है, जो लूट व डकैती की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. लेवी वसूलने के लिए अब तक 50 से ज्यादा पोकलेन मशीनें जला चुका है. बिहार और झारखंड में कई बड़ी घटनाओं में उसकी संलिप्तता रही है.

एसएसपी ने बताया कि 2013 में चतरा के कांग्रेस जिलाध्यक्ष शंकर साव की हत्या करने के साथ ही लेवी नहीं देने के कारण लगभग दो दर्जन कांडों को अंजाम देने में अरुण यादव व उसके संगठन का हाथ रहा है. उसके विरुद्ध बिहार व झारखंड के विभिन्न जिलों में अन्य आपराधिक इतिहास भी खंगाले जा रहे हैं. शुक्रवार की शाम अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसएसपी ने बताया कि मंगलवार की रात बाराचट्टी थाना क्षेत्र के इटवा गांव से किशोरी प्रसाद नामक एक व्यक्ति का पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगा कर हत्या करने की मंशा से अपहरण किया गया था. इसकी सूचना मिलने पर सिटी एसपी अवकाश कुमार व एएसपी (अभियान) मनोज यादव के साथ ही एसएसबी आठवीं वाहिनी व तकनीकी शाखा की टीम ने बाराचट्टी के पतलुका जंगल में छापेमारी कर अरुण यादव को उसके दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया. साथ ही, उनके चंगुल से किशोरी प्रसाद को मुक्त कराया गया. उन्होंने बताया कि इटवा इलाके में सड़क निर्माण में लगी कंपनी रामिया कंस्ट्रक्शन के मालिक बिंदी यादव से 15 लाख रुपये की लेवी मांगने की बात भी सामने आयी है.

इस मामले में उक्त नक्सलियों पर बाराचट्टी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसएसबी आठवीं वाहिनी के कमांडेंट महेश कुमार व डिप्टी कमांडेंट राजेंद्र कुमार के साथ ही सिटी एसपी अवकाश कुमार व एएसपी बलिराम चौधरी भी मौजूद थे.

दर्ज मामले
डोभी थाने में पांच मामले, आमस में एक, परैया में एक, गुरारू में दो, गुरुआ में एक, मैगरा में एक, चौपारण (हजारीबाग) में एक, हंटरगंज में चार, चतरा सदर में एक, कुंदा(चतरा) में एक, प्रतापपुर (चतरा) में एक, बांकेबाजार में एक व बाराचट्टी में दो .

पकड़े गये नक्सली : अरुण यादव उर्फ सिंघम, गांव-कुरीद,थाना-वरिष्ठनगर, जिला- चतरा (झारखंड). संतोष यादव, गांव- खूंटी, थाना-हंटरगंज, जिला चतरा. जीतू यादव उर्फ जितेंद्र यादव, गांव- सेलवार, थाना- हंटरगंज, जिला चतरा.
बरामद हथियार : कट्टा-दो, कारतूस-तीन, खोखा-एक, मोबाइल फोन-तीन, बाइक-एक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें