एसएसपी ने बताया कि 2013 में चतरा के कांग्रेस जिलाध्यक्ष शंकर साव की हत्या करने के साथ ही लेवी नहीं देने के कारण लगभग दो दर्जन कांडों को अंजाम देने में अरुण यादव व उसके संगठन का हाथ रहा है. उसके विरुद्ध बिहार व झारखंड के विभिन्न जिलों में अन्य आपराधिक इतिहास भी खंगाले जा रहे हैं. शुक्रवार की शाम अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसएसपी ने बताया कि मंगलवार की रात बाराचट्टी थाना क्षेत्र के इटवा गांव से किशोरी प्रसाद नामक एक व्यक्ति का पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगा कर हत्या करने की मंशा से अपहरण किया गया था. इसकी सूचना मिलने पर सिटी एसपी अवकाश कुमार व एएसपी (अभियान) मनोज यादव के साथ ही एसएसबी आठवीं वाहिनी व तकनीकी शाखा की टीम ने बाराचट्टी के पतलुका जंगल में छापेमारी कर अरुण यादव को उसके दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया. साथ ही, उनके चंगुल से किशोरी प्रसाद को मुक्त कराया गया. उन्होंने बताया कि इटवा इलाके में सड़क निर्माण में लगी कंपनी रामिया कंस्ट्रक्शन के मालिक बिंदी यादव से 15 लाख रुपये की लेवी मांगने की बात भी सामने आयी है.
इस मामले में उक्त नक्सलियों पर बाराचट्टी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसएसबी आठवीं वाहिनी के कमांडेंट महेश कुमार व डिप्टी कमांडेंट राजेंद्र कुमार के साथ ही सिटी एसपी अवकाश कुमार व एएसपी बलिराम चौधरी भी मौजूद थे.