स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद ने बताया कि रेलवे कॉलोनियों में अवैध तरीके से लोगों ने जहां-तहां निर्माण कर लिया है. इन्हें चिह्नित कर तोड़ने का कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है. श्री प्रसाद के मुताबिक, इस मामले में रेलवे बोर्ड से एक विशेष निर्देश भी मिला है. उन्होंने बताया कि फिलहाल 56 अवैध क्वार्टर चिह्नित किये गये हैं. इन्हें अभियान चला कर तोड़ा जायेगा.
Advertisement
रेलवे कॉलोनी में अवैध आठ क्वार्टर व नौ झोंपड़ियां ध्वस्त
गया: रेलवे अस्पताल के पीछे रेलवे की इंस्पेक्टर कॉलोनी में गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान जम कर अर्थमूवर का इस्तेमाल हुआ. अवैध रूप से बनाये गये आठ क्वार्टर और नौ झोंपड़ियों को गिरा दिया गया. तब मौके पर रेलवे के कई सीनियर अधिकारी, आरपीएफ पदाधिकारी व जवान, जीआरपी के अधिकारी व […]
गया: रेलवे अस्पताल के पीछे रेलवे की इंस्पेक्टर कॉलोनी में गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान जम कर अर्थमूवर का इस्तेमाल हुआ. अवैध रूप से बनाये गये आठ क्वार्टर और नौ झोंपड़ियों को गिरा दिया गया. तब मौके पर रेलवे के कई सीनियर अधिकारी, आरपीएफ पदाधिकारी व जवान, जीआरपी के अधिकारी व जवान, नगर सीओ अशोक कुमार व अन्य जिम्मेवार लोग भी मौजूद थे.
क्वार्टर तोड़ने के दौरान नोक-झोंक
क्वार्टर तोड़ने गये अधिकारियों के साथ स्थानीय लोगों ने नोक-झोंक की. इनका कहना था कि हमलोगों को थोड़ा और समय दिया जाना चाहिए था. मौके पर पहुंचे आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर कन्हैयालाल सिंह, सब इंस्पेक्टर बाल गंगाधर, जीआरपी के दोरागा महेंद्र प्रसाद व नगर सीओ अशोक कुमार आदि लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन,क्वार्टर में रहनेवाले लोगों ने आरोप लगाया कि अचानक आकर क्वार्टर को तोड़ना शुरू कर दिया गया. बिना पूर्व सूचना के ही. उन्होंने बताया कि अचानक क्वार्टर व झोंपड़ी हटाने के कारण उनके घरों के काफी सामान बरबाद हो गये. स्थानीय लोगों का कहना था कि वे दो घंटे तक का भी समय मांगते रहे, पर कोई सुनने को तैयार नहीं था. उधर, अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि अवैध क्वार्टरों को तोड़ने की सूचना पांच दिन पहले ही दे दी गयी थी. अब और इंतजार नहीं किया जा सकता. अवैध क्वार्टर व झोंपड़ियों को तोड़ना ही होगा.
टूटेंगे 100 से अधिक अवैध निर्माण
स्टेशन प्रबंध ने बताया कि जंकशन पर मार्शलिंग यार्ड, स्टेशन रोड कॉलोनी, लोको कॉलोनी व खरखुरा में बनाये गये गये तमाम अवैध क्वार्टरों व झोपड़ियों को तोड़ दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि रेलवे कॉलोनियों में लोग अवैध रूप से निर्माण कर रह रहे हैं. हद तो तब हो गयी, जब पता चला कि कुछ लोग अवैध तरीके से क्वार्टरों को किराये पर भी लगा दिये हैं. इसकी सूचना रेलवे बोर्ड तक चली गयी. अवैध क्वार्टरों को चिह्नित करने के लिए टीम का गठन किया गया है. शेष अवैध निर्माण को भी चिह्नित किया जायेगा. रेल अधिकारियों के मुताबिक, सभी अवैध क्वार्टरों में रहनेवालों को सूचित कर दिया गया है कि वे जल्द से जल्द जगह खाली कर दें, अन्यथा उनके ठिकाने तोड़ दिये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement