14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू विधान पार्षद का पति बिंदी गिरफ्तार, बेटा फरार

वारदात. गया में शनिवार की रात व्यवसायी पुत्र की हत्या के बाद हंगामा गया में व्यवसायी पुत्र की हत्या के मामले में जदयू िवधान पार्षद के पति को िगरफ्तार कर लिया गया है, जबकि गोली चलाने का आरोिपत उनका बेटा फरार है. गया : गया शहर स्थित स्वराजपुरी राेड में पाइप व्यवसायी श्यामसुंदर सचदेवा के […]

वारदात. गया में शनिवार की रात व्यवसायी पुत्र की हत्या के बाद हंगामा

गया में व्यवसायी पुत्र की हत्या के मामले में जदयू िवधान पार्षद के पति को िगरफ्तार कर लिया गया है, जबकि गोली चलाने का आरोिपत उनका बेटा फरार है.
गया : गया शहर स्थित स्वराजपुरी राेड में पाइप व्यवसायी श्यामसुंदर सचदेवा के बेटे आदित्य सचदेवा की शनिवार की रात गोली मार कर हत्या के मामले में पुलिस ने जदयू विधान पार्षद मनाेरमा देवी के पति व जिला पर्षद के पूर्व अध्यक्ष विंदेश्वरी प्रसाद यादव उर्फ बिंदी यादव को गिरफ्तार किया है.
हालांकि, हत्या का मुख्य आरोपित मनोरमा देवी का बेटा रॉकी यादव अब भी फरार है. बिंदी यादव पर आरोपित बेटे रॉकी को भगाने व जुर्म पर परदा डालने का आरोप है. इधर, घटना के बाद रविवार को एफआइआर करने को लेकर पुलिस के रवैये से नाराज आदित्य के परिजनों और जाननेवालों ने हंगामा खड़ा कर दिया और शव उठाने व अंतिम संस्कार से मना कर दिया. हालांकि, एसएसपी गरिमा मलिक परिजनों से आदित्य सचदेवा का अंतिम संस्कार करने का आग्रह करती रहीं,
पर परिजन नहीं माने. उनका कहना था कि जब तक एफआइआर दर्ज नहीं होगी और उसकी एक कॉपी उन्हें नहीं मिलेगी, तब तक वे कुछ नहीं करनेवाले. शाम करीब सवा पांच बजे एफआइआर पर बात आगे
जदयू विधान पार्षद का…
बढ़ने के बाद परिजनों ने आदित्य का शव उठाया. व्यवसायी पुत्र की हत्या के मुद्दे पर एनडीए के घटक दलों के नेताओं ने सोमवार को गया बंद की घोषणा की है.
आदित्य के घर पहुंचे जनप्रतिनिधि : इससे पहले भाजपा सांसद हरि मांझी, पूर्व विधान पार्षद अनुज कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल स्वामी, राजीव कुमार कन्हैया, व्यावसायिक संघ के संदीप केडिया, सेंट्रल बिहार चैंबर अॉफ कॉमर्स के अध्यक्ष हरिप्रकाश केजरीवाल व अन्य लोगों ने पीड़ित लोगों से मुलाकात की और घटना के बारे में जानकारी जुटायी. सभी ने एक सुर में घटना की निंदा की और पुलिस व सरकार से दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सजा देने की मांग की.
व्यवसायियों ने जाम की सड़क : घटना के विराेध में भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल स्वामी के नेतृत्व में व्यवसायियों, भाजपाइयों व अन्य लोगों ने आदित्य सचदेवा के घर के सामने स्वराजपुरी राेड काे जाम कर दिया. सभी आरोपित रॉकी यादव की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे. उनका आरोप था कि विधान पार्षद मनाेरमा देवी भी इस साजिश में शामिल हैं, इसलिए उन्हें भी अपने पद से इस्तीफा देना होगा.
एफआइआर में विलंब से परिजनों में गुस्सा, शव उठाने से किया इनकार
कार ओवरटेक को लेकर हुआ विवाद
गौरतलब है कि शनिवार की रात करीब सवा आठ बजे सचदेवा इंटरप्राइजेज के मालिक श्यामसुंदर सचदेवा के बेटे व 12वीं का छात्र आदित्य सचदेवा अपने तीन दोस्तों के साथ स्विफ्ट कार में बोधगया से लौट रहे थे. इस बीच गया शहर स्थित जेल के पास ओवरटेक करने को लेकर रेंज रोवर कार में सवार कुछ युवकों ने आदित्य की कार पर गोली चला दी.
सिर में गोली लगने से आदित्य की मौत हो गयी. जिस कार से गोली चलायी गयी, उसमें तीन लोग सवार थे. एक सरकारी बॉडीगार्ड राजेश कुमार, विधान पार्षद मनोराम देवी का बेटा रॉकी यादव व एक अन्य. यह जानकारी पुलिस ने घटना के बाद गिरफ्तार बॉडीगार्ड के हवाले से दी गयी.
कोई कितना भी बड़ा हो, नहीं बख्शा जायेगा : तेजस्वी
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि इस मामले में कार्रवाई चल रही है. दो गिरफ्तार किये गये हैं. रॉकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. उन्होंने कहा कि दोषी कितना भी बड़ा क्यों न हो, उसे बख्शा नहीं जायेगा. श्री यादव ने कहा अपराध मामले में सरकार सख्ती से कार्रवाई कर रही है. किसी घटना में किसी को भी छोड़ा नहीं गया है.
िवधान पार्षद के बेटे रॉकी ने ही चलायी गोली : एसएसपी
गया. व्यवसायी पुत्र आदित्य सचदेवा व उसके तीन दोस्तों की कार पर शनिवार की रात ओवरटेक करते हुए विधान पार्षद (एमएलसी) मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव ने ही गोली चलायी, जिससे आदित्य की मौत हो गयी. यह जानकारी रामपुर थाने में रविवार को संवाददाताओं से बात करते हुए एसएसपी गरिमा मलिक ने दी. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान रेंज रोवर गाड़ी में तीन लोगों के बैठे होने की पुष्टि हो रही है. इ
नमें रॉकी यादव, एक बॉडीगार्ड व एक अन्य आदमी था. तीसरे का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. उसकी पहचान की जा रही है. रॉकी अब तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है, पर बॉडीगार्ड राजेश कुमार को शनिवार की रात में ही गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. बॉडीगार्ड ने स्वीकारा है कि गोली रॉकी ने ही चलायी,
जिससे आदित्य सचदेवा की मौत हो गयी. इस बीच आरोपित रॉकी को भगाने व जुर्म पर परदा डालने के आरोप में रॉकी के पिता विंदेश्वरी प्रसाद यादव उर्फ बिंदी यादव को गिरफ्तार किया गया. रॉकी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जल्दी ही उसे गिरफ्त में ले लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें