गया: शहर के विष्णुपद मंदिर पर आतंकियों की नजर है. मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए खुफिया विभाग ने राज्य सरकार को रिपोर्ट भेजी है. इसके बाद विष्णुपद मंदिर में लगेज एक्स-रे मशीन (स्कैनर) लगाने की तैयारी हो रही है. साथ ही, मंदिर परिसर में प्रवेश करने के सभी रास्तों के आसपास खुले स्थानों पर चहारदीवारी भी बनेगी.
जानकारी के अनुसार, खुफिया विभाग की रिपोर्ट को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है और विष्णुपद मंदिर परिसर में व्यापक सुरक्षा करने का निर्देश डीएम बाला मुरुगन डी व एसएसपी निशांत कुमार तिवारी को दिया है. इसके आलोक में डीएम व एसएसपी ने सदर एसडीओ मकसूद आलम, सिटी डीएसपी सोनू कुमार राय सहित विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के सदस्यों के साथ सोमवार की देर शाम बैठक की और मंदिर की सुरक्षा में उठाये गये कदमों की समीक्षा की. एसडीओ ने बताया कि खुफिया विभाग की रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षा संबंधी कई निर्णय लिये गये. मंदिर परिसर में लगेज एक्स-रे मशीन लगाने और चहारदीवारी निर्माण पर सहमति बनी.
ऐसे काम करेगी मशीन : लगेज एक्स-रे मशीन का इस्तेमाल संवेदनशील स्थानों (हवाई अड्डा, बस स्टैंड, प्रमुख संस्थानों के कार्यालय, मंदिर, मॉल आदि) पर सुरक्षा के मद्देनजर किया जाता है. अगर कोई व्यक्ति सामान या झोला-बैग के साथ विष्णुपद मंदिर में प्रवेश करता है, तो मंदिर के मुख्य द्वार पर लगी लगेज एक्स-रे मशीन के जरिये उक्त सामान की जांच की जायेगी. सामान मशीन के आगे लगे प्लेटफॉर्म पर रखा जायेगा. मशीन से जुड़ा कंप्यूटर का मॉडम उस सामान को स्कैन कर पूरी जानकारी मॉनीटर पर दिखायेगा. मौके पर मौजूद कंप्यूटर ऑपरेटर की हरी झंडी मिलने के बाद उस व्यक्ति को सामान के साथ सुरक्षा अधिकारी मंदिर में जाने की अनुमति देंगे. मशीन को चलाने के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर द्वारा एक ऑपरेटर कोड दिया जायेगा.