Advertisement
बदलाव. अभी बदला-बदला ही रहेगा माैसम
गया: पश्चिमी विक्षाेभ के कारण शनिवार से माैसम में आये बदलाव की वजह से गया का अधिकतम तापमान शनिवार की अपेक्षा रविवार काे 11 डिग्री सेल्सियस गिर गया, जबकि शनिवार की अपेक्षा न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस ऊपर चढ़ गया. माैसम विज्ञान केंद्र (पटना) के डिप्टी डायरेक्टर आरके गिरि ने बताया कि बंगाल की खाड़ी […]
गया: पश्चिमी विक्षाेभ के कारण शनिवार से माैसम में आये बदलाव की वजह से गया का अधिकतम तापमान शनिवार की अपेक्षा रविवार काे 11 डिग्री सेल्सियस गिर गया, जबकि शनिवार की अपेक्षा न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस ऊपर चढ़ गया. माैसम विज्ञान केंद्र (पटना) के डिप्टी डायरेक्टर आरके गिरि ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से उठे काल बैशाखी की वजह से माैसम में बदलाव आया है. यह स्थिति अभी दाे दिनाें तक आैर बनी रहने की संभावना है. आसमान में बादल छाये रहने के साथ छिटपुट बारिश हाेती रहेगी. उन्हाेंने बताया कि यह स्थिति राज्य भर में कायम रहेगी. कम दबाव का क्षेत्र हाेने की वजह से यहां काल बैशाखी का असर दिख रहा है.
फसलाें पर भी पड़ेगा असर : उधर कृषि विभाग के अधिकारी सुदामा महताे का कहना है कि फिलहाल हुई बारिश रबी फसल के लिए फायदेमंद है पर बारिश तेज व आैर हुई ताे गेहूं में कजरा लगने का खतरा बन जायेगा. इसका असर उसके उत्पादन पर पड़ेगा. दलहनी व तेलहनी फसल जिनमें फूल लगे हैं या फली लग ही रही है, काे भी बारिश की वजह से नुकसान पहुंच सकता है.
24 घंटे में 6.8 मिलीमीटर हुई बारिश
शनिवार की शाम पांच बजे से रविवार की शाम पांच बजे तक गया में 6.8 मिलीमीटर बारिश हुई. शनिवार की रात 2.6 मिलीमीटर व रविवार काे दिन में 4.2 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी. रविवार काे अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि शनिवार काे अधिकतम तापमान 36.6 व न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस था. इससे पहले शुक्रवार काे गया का अधिकतम पारा 34.6 डिग्री व न्यूनतम पारा 18.3 डिग्री व गुरुवार काे अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री व न्यूनतम पारा 18.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था. रविवार काे सुबह की आर्द्रता 89 प्रतिशत व शाम की आर्द्रता 78 प्रतिशत जबकि शनिवार काे सुबह की आर्द्रता 43 प्रतिशत व शाम की आर्द्रता 39 प्रतिशत रिकार्ड की गयी थी. इससे पहले शुक्रवार काे सुबह की आर्द्रता 63 प्रतिशत व शाम की आर्द्रता 29 प्रतिशत रिकार्ड की गयी थी. रविवार काे दिनभर बादल छाये रहने के साथ सुबह व शाम में बारिश भी हुई. हल्की हवा भी चलती रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement