14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में सेना में बहाल होने आये युवकों ने जम कर मचाया उत्पात, लूटपाट वाहनों पर हमला, दूध व मुरगियों को लूटा

गया: जाट रेजिमेंट में विभिन्न पदों पर बहाल होने के लिए गया पहुंचे तीन राज्यों के हजारों युवकों (अभ्यर्थियों) ने बुधवार की अहले सुबह गया-डोभी रोड स्थित ओटीए के चार नंबर गेट के समीप जमकर उत्पात मचाया. अनियंत्रित भीड़ में शामिल शरारती युवकों ने गया-डोभी रोड से गुजर रहे मुरगी लदे वाहन को रोक दिया […]

गया: जाट रेजिमेंट में विभिन्न पदों पर बहाल होने के लिए गया पहुंचे तीन राज्यों के हजारों युवकों (अभ्यर्थियों) ने बुधवार की अहले सुबह गया-डोभी रोड स्थित ओटीए के चार नंबर गेट के समीप जमकर उत्पात मचाया. अनियंत्रित भीड़ में शामिल शरारती युवकों ने गया-डोभी रोड से गुजर रहे मुरगी लदे वाहन को रोक दिया और उसमें से कई मुरगियों को गायब कर दिया. युवकों ने अंधेरे का लाभ उठा कर दूध ले जा रहे एक वाहन को भी निशाना बनाया. दूध के कई पैकेट झपट ले गये. युवकों ने फल व सब्जी ले जा रहे एक वाहन से खीरे को भी लूटने का प्रयास किया, जिसे पुलिस जवानों ने बचाया. एक साथ करीब 10 हजार से ज्यादा की संख्या में जमा हुए युवकों के कारण गया-डोभी रोड जाम हो गया व जहां-तहां कई वाहन फंस गये.
तीन राज्यों से जुटे थे युवक : जानकारी के मुताबिक, युवकों ने कुछ वाहनों के शीशे भी तोड़ डाले व आवाजाही बाधित कर दी. हालांकि, मुरगी व दूध के वाहनों के साथ छेड़छाड़ की घटना पुलिस के पहुंचने से पहले की है. सुबह होते ही पुलिस ने जाम स्थल पर मोरचा संभाल लिया और जाम से निबटने में जुट गयी. काफी मशक्कत के बाद करीब 11 बजे तक आवाजाही की सामान्य हो सकी. जाट रेजिमेंट में 14 पद जीडी (जेनरल गार्ड), तीन पद क्लर्क व एक पद कुक के लिए ली जा रही बहाली में शामिल होने के लिए बिहार, झारखंड व छत्तीसगढ़ के लगभग 10 हजार से ज्यादा युवक जमा हो गये. बुधवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे से दौड़ होनी थी. लेकिन, किसी संबंधित पदाधिकारी के नहीं आने के कारण दौड़ शुरू होने में देर हो गयी. बहाली में शामिल होने

आये युवकों की भीड़ एकत्रित होने के बाद सुबह छह बजे से ओटीए के मैदान में दौड़ शुरू करायी गयी. इससे पहले युवकों की काफी संख्या होने के कारण सड़क जाम हो चुकी थी. उल्लेखनीय है कि मंगलवार को भी यहां बहाली की प्रक्रिया पूरी की गयी थी. इसमें उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश व ओड़िशा के युवाओं ने भाग लिया था. बुधवार को अलग-अलग ग्रुपों में दौड़ करायी गयी व लगभग 250 युवकों का चयन कर उनके कागजात की जांच की गयी. इनमें से चयनित युवाओं की गुरुवार को चिकित्सीय जांच की जायेगी.

जाम से हलकान रहे परीक्षार्थी भी : शहर में प्रवेश करनेवाली मुख्य सड़क के जाम होने से सबसे ज्यादा परेशानी इंटर व सीबीएसइ बोर्ड के परीक्षार्थियों को हुई. रास्ता जाम होने के कारण उन्हें परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में देर के साथ ही परेशानी का भी सामना करना पड़ा. परीक्षार्थी वाहनों से उतर कर पैदल ही शहर की ओर चल पड़े. डीएसपी (विधि-व्यवस्था) सतीश कुमार ने बताया कि प्रशासन को बहाली में जुटनेवाले अभ्यर्थियों के बारे में जानकारी थी. इसके लिए पुलिस बल की तैनाती भी की गयी थी.

अनुमान के मुताबिक, चार से पांच हजार युवाओं के आने की सूचना थी, पर 10 हजार से ज्यादा की संख्या में अभ्यर्थी पहुंच गये. कम जगह में एक साथ ज्यादा संख्या में युवाओं के जुटने व सड़क पर वाहनों की भीड़ ने भी जाम को और बढ़ा दिया. उन्होंने बताया कि जाम से निबटने के लिए पुलिस बल की संख्या बढ़ा दी गयी व रूट को परिवर्तित करते हुए गया-बोधगया रिवर साइड रोड से भी आवाजाही शुरू करायी गयी. डीएसपी ने पुलिस की मौजूदगी में युवाओं द्वारा किसी भी वाहन को नुकसान पहुंचाने से इनकार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें