Advertisement
अपनाया ”रस्टीकेट या सर्टिफिकेट” का फाॅर्मूला, छठे दिन भी 25 निष्कासित
गया: प्रदेश सरकार की कदाचारमुक्त परीक्षा की जिद के सामने परीक्षार्थी ‘रस्टीकेट या सर्टिफिकेट’ की राह पर चलने को विवश हैं. ऐसे में कदाचार पर रोक लगाना जिला प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती साबित हो रही है. लाख कोशिश के बाद भी नकल पर नकेल नहीं लग पा रहा है. कदाचार के आरोप में लिप्त […]
गया: प्रदेश सरकार की कदाचारमुक्त परीक्षा की जिद के सामने परीक्षार्थी ‘रस्टीकेट या सर्टिफिकेट’ की राह पर चलने को विवश हैं. ऐसे में कदाचार पर रोक लगाना जिला प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती साबित हो रही है. लाख कोशिश के बाद भी नकल पर नकेल नहीं लग पा रहा है. कदाचार के आरोप में लिप्त रहने के आरोप में परीक्षार्थी लगातार निष्कासित हो रहे हैं. परीक्षा के छठे दिन बुधवार को भी 25 परीक्षार्थी निष्कासित हो गये. आठ फर्जी समेत अब तक 238 परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में परीक्षा से बाहर हो चुके हैं. इनमें 136 लड़के व 102 लड़कियां शामिल हैं. परीक्षा अब भी चार दिन शेष है.
परीक्षार्थियों की माने, तो स्कूल का शैक्षणिक माहौल ठीक नहीं है. सिलेबस पूरा करना तो दूर, अधिकतर स्कूलों में रूटीन तक निर्धारित नहीं है. ऐसे में कदाचार मुक्त परीक्षा की कल्पना कैसे की जा सकती है? जिस परीक्षार्थी के पास सूझ-बुझ व हिम्मत है, वह इंटर का सर्टिफिकेट लेकर ही रहेगा. कोई ताकत नकल करने से रोक नहीं सकती. नकल नहीं करने पर परीक्षा में फेल होना सुनिश्चित है. ऐसे में परीक्षा से निकाले जाने का भय क्यों होगा? दो हजार रुपये नहीं देने पर छह माह जेल की सजा काट लेंगे. फिर यह भी है कि सरकार इस बात की गारंटी कहां दे रही है कि भविष्य में कभी भी परीक्षा में कदाचार नहीं होगा. इस साल नहीं, तो अगले साल तो सर्टिफिकेट लेकर ही दम लेंगे. परीक्षा में कदाचार के लिए प्रदेश सरकार से लेकर स्कूल प्रबंधन तक जिम्मेवार हैं. बुधवार को सभी 25 परीक्षार्थी पहली पाली में निष्कासित किये गये हैं. इनमें 24 परीक्षार्थी गया शहर स्थित परीक्षा केंद्रों से व एक टिकारी स्थित इंटर महिला कॉलेज केंद्र से. शेरघाटी व खिजरसराय स्थित परीक्षा केंद्रों से किसी परीक्षार्थी के निष्कासित होने की सूचना नहीं है.
सातवें दिन 94 अनुपस्थित : टिकारी. प्रखंड में बनाये गये चारों परीक्षा केंद्रों से कुल 94 परीक्षार्थी गायब रहे. पहली पाली में 43, जबकि दूसरी में 51 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इंटर महिला कॉलेज, टिकारी से कदाचार के आरोप में एक परीक्षार्थी को नष्किासित किया गया. एसडीओ दिनेश कुमार व डीएसपी मनीष कुमार ने परीक्षा केंद्रों का दोनों पालियों में निरीक्षण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement