27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेंटर्स की परीक्षा में गया का छात्र भी टॉपर्स में

गया: कोचिंग संस्था मेंटर्स एडुसर्व द्वारा हाल में आयोजित मेंटर्स एडुसर्व टैलेंट रिवार्ड एक्जाम में गया जिले के स्टूडेंट्स भी किसी से कम नहीं थे. विगत 29 नवंबर व छह दिसंबर को ली गयी प्रथम चरण की ऊपरोक्त परीक्षा में अब तक स्कूलों में पढ़ाये गये पाठ्यक्रमों के आधार पर सवाल पूछे गये थे. इससे […]

गया: कोचिंग संस्था मेंटर्स एडुसर्व द्वारा हाल में आयोजित मेंटर्स एडुसर्व टैलेंट रिवार्ड एक्जाम में गया जिले के स्टूडेंट्स भी किसी से कम नहीं थे. विगत 29 नवंबर व छह दिसंबर को ली गयी प्रथम चरण की ऊपरोक्त परीक्षा में अब तक स्कूलों में पढ़ाये गये पाठ्यक्रमों के आधार पर सवाल पूछे गये थे. इससे छात्र-छात्राओं को अपनी पढ़ार्ई-लिखाई के मूल्यांकन का एक अवसर मिला. इसके बाद संस्था ने 20 दिसंबर, 2015 को दूसरे चरण की परीक्षा ली थी.

इसमें स्कूली पाठ्यक्रमों के अतिरिक्त विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जानेवाले प्रश्नों को भी शामिल किया गया था. इस परीक्षा में 25 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. इनमें अव्वल आये छात्रों में गया का अिभषेक कुमार भी शािमल है. वह नौंवी स्तर की परीक्षा में राज्य स्तर पर दूसरे स्थान पर रहा है.

गया में पहला स्थान पिंटू को

मेंटर्स एडुसर्व के मुताबिक, ऊपरोक्त परीक्षाओं में 8वीं कक्षा के स्तर पर पहला स्थान पटना के दीपक कुमार को मिला. 9वीं कक्षा के स्तर पर करायी गयी प्रतिस्पर्धा में गया के अभिषेक कुमार ने पहला स्थान हासिल किया. 10वीं स्तर की परीक्षा में पटना के ही शुभम राज और 11वीं स्तर की परीक्षा में मेंटर्स के राहुल कुमार तथा विवेक सिंह अव्वल आये. 12वीं और 12वीं उत्तीर्ण स्टूडेंट्स के समूह में करायी गयी प्रतियोगिता में पहला स्थान मेंटर्स के अविनाश कुमार व पटना के रौशन कुमार को मिला.

इसी परीक्षा में आठवीं स्तर पर हुई प्रतियोगिता में गया जिले में अंशु को पहला स्थान प्राप्त हुआ है. 10वीं के स्तर की परीक्षा में गया जिले से भाग लिये छात्रों में पिंटू को पहला स्थान मिला. शेखर कुमार को दूसरा पोजिशन प्राप्त हुआ. तीसरा स्थान जिले के अमृत गुप्ता को िमला है. जानकारी के मुताबिक, आठवीं स्तर की परीक्षा में जिले में अव्वल आये अंशु को 1000 रुपये का नकद पुरस्कार हासिल हुआ. नौंवी स्तर की परीक्षा में राज्यभर में दूसरा स्थान पानेवाले अभिषेक को 5000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया है.

कैमूर में छात्राएं ही फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड

मेंटर्स एडुसर्व द्वारा ली गयी ऊपरोक्त परीक्षा में कैमूर जिला बाकी से थोड़ा अलग रहा. यहां लड़कियों ने डंका बजाया. मेंटर्स एडुसर्व टैलेंट रिवार्ड एक्जाम में जिले के पहले तीनों स्थान लड़कियों ने कब्जा किये. इनके नाम रागिनी कुमारी, सत्या अभी और पिंकी कुमारी बताये गये हैं. ये क्रमश: फर्स्ट, सेकेंड व थर्ड आयी हैं.

बताया गया है कि परीक्षा में उत्तीर्ण आये 1060 स्टूडेंट्स को नकद पुरस्कार दिये गये. इन्हें होस्टल छात्रवृत्ति की सुविधा दी गयी. संस्थान ने ऊपरोक्त परीक्षाओं में उत्तीर्ण आये स्टूडेंट्स को करीब 6.5 करोड़ रुपये का पुरस्कार प्रदान किया. 5.5 करोड़ की तो छात्रवृत्ति दी गयी. करीब 80 लाख रुपये के नकद पुरस्कार दिये गये. संस्थान द्वारा चयनित प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के लिए आवासीय व्यवस्था पर लगभग 23 लाख रुपये खर्च किये जाने की बात कही गयी है.

संस्थान के निदेशक आनंद जायसवाल ने कहा है कि मेंटर्स एडुसर्व टैलेंट रिवार्ड एक्जाम (मीटर) में चयनित छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी के लिए राष्ट्रीय स्तर के अनुभवी विशेषज्ञ शिक्षकों की मदद मिलेगी. उनके मुताबिक, राज्य में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओें की कोई कमी नहीं है. दरअसल, सही मार्गदर्शन के अभाव में यहां के छात्रों को दूसरे राज्यों की राह पकड़नी पड़ती है. उन्होंने कहा कि मीटर के माध्यम से चयनित छात्र-छात्राओं को अपने ही राज्य में देश के महत्वपूर्ण संस्थानों द्वारा दी जानेवाली तमाम सुविधाएं प्रदान की जायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें