चार के बदले 40 को मारेंगेनक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर, किया एलान-फ्लैगगया व औरंगाबाद जिलों के कई इलाकों में पोस्टर चिपका कर बदला लेने का किया एलानऔरंगाबाद के बांध गोरया जंगल में विगत आठ जनवरी को मुठभेड़ में मारे गये थे पांच नक्सली, चार नक्सलियों के शव हुए थे बरामदफोटो-इमामगंज 01- गुरिया उच्च वद्यिालय में चिपकाया गया पोस्टर.प्रतिनिधि, इमामगंज/डुमरिया/औरंगाबादऔरंगाबाद जिले के ढिबरा थाना क्षेत्र के बांध गोरया जंगल में गत आठ जनवरी को कोबरा-नक्सलियों की मुठभेड़ में पांच नक्सलियों (एक का शव नहीं मिला था) के मारे जाने के बाद नक्सलियों ने पोस्टरबाजी शुरू कर दी है. इससे लोगों में डर है. प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने रविवार की देर रात इमामगंज, डुमरिया व मैगरा थाना क्षेत्र में पोस्टर चिपका कर पुलिस से बदला लेने की बात कही है. नक्सलियों ने गुरिया वद्यिालय की चहारदीवारी, मैगरा बाजार स्थित शिव मंदिर व डुमरिया थाना क्षेत्र के माडर बाजार के पास पोस्टर चिपका कर पुलिस को टारगेट करने का नारा लिखा है.पोस्टर में जक्रि है कि शहीद कॉमरेड बिहारी यादव उर्फ राजीव, कॉमरेड रतन यादव उर्फ जयंत, कॉमरेड देवकी भूइंया व कॉमरेड वीरेंद्र सिंह भोक्ता को सत-सत लाल सलाम. कॉमरेडों की हत्या करनेवाले हत्यारे पुलिसकर्मियों को मौज की सजा दी जाये. यह भी लिखा है कि शहीद चार कॉमरेडों के बदले 40 पुलिसकर्मियों की मौत ही सच्ची श्रद्धाजंलि होगी. उधर, औरंगाबाद में भी नक्सलियों ने इसी प्रकार का परचा चिपका कर लोगों में दहशत पैदा करने की कोशिश की है. दोनों जिलों में चिपकाये गये पोस्टरों के कंटेंट एक समान हैं. औरंगाबाद जिले के देव गोदाम, देव के सुदी बिगहा मोड़, केताकी पुल, खेमचंद बिगहा, बेढ़नी मोड़, पाठक बिगहा, करमडीह, एरौरा मोड़, पड़रिया मोड़, सटवटम मोड़, कचरपुर मोड़, जीवा बिगहा, खैरा स्कूल के पास, हैदरचक, चंदा पर पोस्टर चिपकाये गये हैं. एसपी बाबू राम ने कहा कि कुछ जगहों पर पोस्टर चिपकाये गये हैं. नक्सलियों की गतिविधियों पर पुलिस की नजर है.
BREAKING NEWS
चार के बदले 40 को मारेंगे
चार के बदले 40 को मारेंगेनक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर, किया एलान-फ्लैगगया व औरंगाबाद जिलों के कई इलाकों में पोस्टर चिपका कर बदला लेने का किया एलानऔरंगाबाद के बांध गोरया जंगल में विगत आठ जनवरी को मुठभेड़ में मारे गये थे पांच नक्सली, चार नक्सलियों के शव हुए थे बरामदफोटो-इमामगंज 01- गुरिया उच्च वद्यिालय में चिपकाया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement