पड़ोसी नहीं आते, तो जिंदा जल जाती संध्या!प्रधाना में महिला को मारपीट कर घर से निकालने का आरोप16 जनवरी को कमरे में बंद कर जलाने की हुई थी कोशिशदहेज के रूप में मांग रहे थे दो लाख रुपये कोंच थाने में पति, सात-ससुर, ननद व भसुर-गोतिनी के खिलाफ केस दर्जप्रतिनिधि, कोंचकाबर पंचायत के प्रधाना गांव में संध्या देवी नामक एक महिला के साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाल देने का मामला सामने आया है. महिला ने पति, ससुर, सास व कुछ अन्य लोगों के खिलाफ कोंच थाने में शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, प्रधाना गांव के सरोज राम की पत्नी संध्या देवी ने कोंच थाने में पति, ससुर विलास राम, सास धनवती देवी, ननद गुड्डी देवी, भसुर सतीश राम व गोतिनी प्रिया देवी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इन पर आरोप लगाया गया है कि 2014 में शादी होने के बाद उक्त लोग दहेज के रूप में दो लाख रुपये की मांग कर रहे थे. नहीं देने पर मारपीट करते. 16 जनवरी की रात उक्त लोगों ने एक कमरे में बंद कर जलाने का भी प्रयास किया, लेकिन पड़ोसियों ने बचा लिया. थानाध्यक्ष नीलकमल ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच-पड़ताल की जा रही है.
BREAKING NEWS
पड़ोसी नहीं आते, तो जिंदा जल जाती संध्या!
पड़ोसी नहीं आते, तो जिंदा जल जाती संध्या!प्रधाना में महिला को मारपीट कर घर से निकालने का आरोप16 जनवरी को कमरे में बंद कर जलाने की हुई थी कोशिशदहेज के रूप में मांग रहे थे दो लाख रुपये कोंच थाने में पति, सात-ससुर, ननद व भसुर-गोतिनी के खिलाफ केस दर्जप्रतिनिधि, कोंचकाबर पंचायत के प्रधाना गांव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement