सर्द रात भी करा गयी गरमी का अहसास बौद्ध महोत्सव : कई देशों से आये कलाकारों ने दी प्रस्तुतिमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी रंगारंग कार्यक्रम का लिया मजाश्रीलंकाई कलाकारों के नृत्य पर झूमे लोगबिहार गौरव गान पर अभिभूत हुए लोगफाेटाे-बोधगया. कालचक्र मैदान में आयोजित बाैद्ध महोत्सव के उद्घाटन समारोह के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर शुरू हुआ. देश-विदेश से आये कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुति ने समां बांध दिया. सुरूर इस कदर छाया कि सर्द रात में भी गरमी का अहसास होने लगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उद्घाटन के बाद कलाकारों की प्रस्तुति देखी. उनकी कला देख मंत्रमुग्ध हो गये. यों तो सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर देर तक चलता रहा. इसमें कई देशों कलाकारों ने प्रस्तुति दी, लेकिन श्रीलंका के कलाकारों ने खूब लुभाया. उनके कलात्मक व तड़कते-भड़कते नृत्यों पर लोग झूम उठे. थाइलैंड व वियतनाम के कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य कला का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन माेह लिया. राजस्थानी नृत्यकारों ने भी खूब तालियां बटोरीं. उनकी खूब वाहवाही हुई. इसके अलावा बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित बिहार गौरव डांस ‘सोंधी-सोंधी माटी है बिहार…’ की प्रस्तुति से लोग अभिभूत हो गये. लोगों में एक उमंग का संचार हुआ.
BREAKING NEWS
सर्द रात भी करा गयी गरमी का अहसास
सर्द रात भी करा गयी गरमी का अहसास बौद्ध महोत्सव : कई देशों से आये कलाकारों ने दी प्रस्तुतिमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी रंगारंग कार्यक्रम का लिया मजाश्रीलंकाई कलाकारों के नृत्य पर झूमे लोगबिहार गौरव गान पर अभिभूत हुए लोगफाेटाे-बोधगया. कालचक्र मैदान में आयोजित बाैद्ध महोत्सव के उद्घाटन समारोह के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement