मारपीट व घर जलाने की प्राथमिकी दर्ज बाराचट्टी. बुमुआर गांव में दबंगों द्वारा एक महादलित महिला का घर जला देने का मामला थाने में दर्ज हुआ है. घटना की शिकार बनी गीता ने इस मामले में गांव के ही दयानंद प्रसाद व सत्येंद्र वर्मा पर आरोप लगाया है. गीता ने बताया है कि दोनों युवकों ने उनके घर में आग लगा दी. इससे 28 मुरगी व उनके चूजे मर गये है. उनके साथ मारपीट भी की गयी. मारपीट के बाद पांच हजार रुपये भी छीन लिये गये. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि छानबीन की जा रही है. शिक्षा में सुधार के लिए मिले टिप्सबाराचट्टी. प्रखंड मुख्यालय के पास बीआरसी परिसर में सोमवार को शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी हुई. गोष्ठी में आये विद्यालयों के प्रभारियों को शिक्षा में सुधार व एमडीएम के संचालन सहित चलायी जा रही योजनाओं के ढंग से अनुपालन पर जोर दिया गया. इस मौके पर बीइओ एनके उपाध्याय, रामसुुमेर यादव व जितेंद्र यादव सहित अन्य शिक्षक शामिल थे. भूकंप के झटके से रही अफरातफरी बाराचट्टी. सोमवार की अहले सुबह भूकंप के झटके लगने के बाद इलाके में अफरातफरी मच गयी. लोग भय से घरों से बाहर निकले. कुछ सेकेंड के लिए आये झटके से कहीं नुकसान की खबर नहीं है. \\\\B
BREAKING NEWS
मारपीट व घर जलाने की प्राथमिकी दर्ज
मारपीट व घर जलाने की प्राथमिकी दर्ज बाराचट्टी. बुमुआर गांव में दबंगों द्वारा एक महादलित महिला का घर जला देने का मामला थाने में दर्ज हुआ है. घटना की शिकार बनी गीता ने इस मामले में गांव के ही दयानंद प्रसाद व सत्येंद्र वर्मा पर आरोप लगाया है. गीता ने बताया है कि दोनों युवकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement