23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काबर में हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट

काबर में हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट टिकारी व औरंगाबाद विधायक ने किया शुभारंभ फोटो-प्रतिनिधि, कोंचटिकारी विधायक अभय कुशवाहा ने रविवार को काबर गांव के एेतिहासिक गढ़ पर काबर चैंपियनशिप ट्राफी-2016 के सीजन चार का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल से तन व मन दोनों मजबूत होता है. तन व मन से मजबूत […]

काबर में हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट टिकारी व औरंगाबाद विधायक ने किया शुभारंभ फोटो-प्रतिनिधि, कोंचटिकारी विधायक अभय कुशवाहा ने रविवार को काबर गांव के एेतिहासिक गढ़ पर काबर चैंपियनशिप ट्राफी-2016 के सीजन चार का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल से तन व मन दोनों मजबूत होता है. तन व मन से मजबूत व्यक्ति हर मुकाम को हासिल करने में सक्षम रहता है. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद औरंगाबाद विधायक आनंद शंकर ने कहा कि खेल लोगों को जोड़ता है. यह देश में एकता स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इधर, मैच का शुभारंभ टिकारी व औरंगाबाद के विधायक ने बैटिंग कर किया. अध्यक्षता सुनील कुमार ने की. मैच के पहले दिन गुरारू व गोह की टीम में भिड़ंत हुई. गुरारू की टीम ने टॉस जीत कर बैटिंग की. आयोजक ने बताया कि मैच 16 ओवरों का है. टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया है. खेल की प्रस्तुति गुड्डू कुमार रोशन ने की. क्विज में अव्वल आये छात्र पुरस्कृत कोंच. काबर बाजार स्थित ऑक्सफोर्ड जूनियर प्ले स्कूल में खेलकूद व क्विज का आयोजन किया गया. विजेता बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया गया. उल्लेखनीय है कि नये वर्ष के आगमन पर ऑक्सफोर्ड जूनियर प्ले स्कूल में क्विज का आयोजन किया गया था. प्रबंधक गुड्डू कुमार रोशन ने बच्चों को पुरस्कृत किया. पीड़ितों से मिले टिकारी विधायककोंच. टिकारी विधायक अभय कुशवाहा ने कोंच प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया. उन्होंने हाल में घटित घटनाओं के पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. इनमें कुछ लोग आगजनी से पीड़ित थे. विधायक ने काबर गांव के मजार पर चादरपोशी की. धान के पैसे के लिए प्रखंड पर जुटेंगे किसान कोंच. किसान सभा के बैनर तले धान खरीद शुरू करने, पिछले साल की धान खरीद के बकाये का भुगतान करने व डीजल अनुदान नहीं मिलने से आक्रोशित किसान सोमवार को प्रखंड मुख्यालय पर धरना देंगे. किसान सत्येंद्र शर्मा ने बताया कि सोमवार को प्रखंड मुख्यालय पर किसान सभा के बैनर तले धरना-प्रर्दशन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें