22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फतेहपुर ने चकमढ़ को हराया

फतेहपुर ने चकमढ़ को हरायाफतेहपुर खेल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का विधायक ने किया उद्घाटन प्रतिनिधि, टिकारीपंचानपुर-गया मुख्य मार्ग के किनारे फतेहपुर खेल मैदान में रविवार को राज क्लब के बैनर तले अायोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन स्थानीय विधायक अभय कुशवाहा ने किया. इस दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि ग्रामीण […]

फतेहपुर ने चकमढ़ को हरायाफतेहपुर खेल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का विधायक ने किया उद्घाटन प्रतिनिधि, टिकारीपंचानपुर-गया मुख्य मार्ग के किनारे फतेहपुर खेल मैदान में रविवार को राज क्लब के बैनर तले अायोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन स्थानीय विधायक अभय कुशवाहा ने किया. इस दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के कार्यक्रम से भाईचारा बढ़ता है. शिक्षा के साथ-साथ खेल का भी एक अलग महत्व है. इसलिए खेल भी जरूरी है. टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच फतेहपुर व चकमढ़ की टीमों के बीच खेला गया. चकमढ़ की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 13 ओवरों में 50 रन पर ऑलआउट हो गयी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी फतेहपुर की टीम ने नौ अोवरों में ही आठ विकेट के नुकसान पर 53 रन बना मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच का खिताब फतेहपुर टीम के कप्तान अनिल कुमार को दिया गया. इसकी जानकारी टूर्नामेंट के निदेशक संतोष पासवान, आयोजक अजय पासवान व संजीत कुमार ने दिया. इधर, 12 जनवरी से टिकारी के राज स्कूल के खेल मैदान में चैम्पियन ट्राॅफी क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो रहा है. इस टूर्नामेंट में 16 टीम भाग लेंगी. फाइनल मैच के विजेता को 11 हजार रुपये नगद व कप दिये जायेंगे. इसकी जानकारी टूर्नामेंट के संचालन सागर ने बयान जारी कर दी.किताबी के अलावा सामाजिक ज्ञान भी जरूरीटिकारी के रिकावगंज में लिटिल बुद्धा प्री स्कूल का शुभारंभ फोटो-02,03 – दीप जलाते व उद्घाटना करते अतिथि प्रतिनिधि, टिकारीटिकारी शहर के रिकावगंज बाड़ा मुहल्ला में लिटिल बुद्धा प्री स्कूल का उद्घाटन दीप जला कर किया गया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि शिक्षित व्यक्त ही समाज को नयी शिक्षा दे सकता है और उच्च-नीच के भेदभाव को भी खत्म कर सकता है. बच्चों में किताबी ज्ञान के अलावा सामाजिक ज्ञान भी होना जरूरी है. बच्चों के कंधों पर ही देश का भविष्य टिका है. टिकारी में एक प्री स्कूल की जरूरत थी, जो आज लिटिल बुद्धा के रूप में पूरी हो गयी. इस मौके पर राष्ट्रीय मानवाधिकार, बिहार के अध्यक्ष धनंजय कुमार, टिकारी नगर पंचायत की अध्यक्ष सिंधु जैन, भागवत पांडेय, बृजमोहन शर्मा, वीर्या प्रसाद सिंह, डॉ नंदकिशोर नवल, देवेंद्र मिश्रा, विक्रमादित्य सिंह व विद्यालय के निदेशक एसएन सिंह सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें