10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बथानी में वर्चस्व को लेकर गोलीबारी, एक की हत्या

बथानी में वर्चस्व को लेकर गोलीबारी, एक की हत्याफोटो-मोहड़ा 01-शव के पास रोते-बिलखते परिजन व जुटी भीड़.दो माेटरसाइकिलों से आये छह अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंगएक अन्य व्यक्ति के बांह में लगी गोली, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा इलाजदो हत्याओं के मामलों में आरोपित था मृतक मोहम्मद खलील मंझौली निवासी मृतक के बेटे के […]

बथानी में वर्चस्व को लेकर गोलीबारी, एक की हत्याफोटो-मोहड़ा 01-शव के पास रोते-बिलखते परिजन व जुटी भीड़.दो माेटरसाइकिलों से आये छह अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंगएक अन्य व्यक्ति के बांह में लगी गोली, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा इलाजदो हत्याओं के मामलों में आरोपित था मृतक मोहम्मद खलील मंझौली निवासी मृतक के बेटे के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्जशिकायत पर पुलिस ने गंभीरता दिखायी होती, तो शायद नहीं जाती जानकरीब 30 साल से चल रहे विवाद में अब तक हो चुकी हैं सात लाेगों की हत्याएं : डीएसपीप्रतिनिधि, खिजरसराय/मोहड़ागया जिले के बथानी थाना क्षेत्र में आपसी वर्चस्व को लेकर चले आ रहे विवाद में मंझौली गांव निवासी मोहम्मद खलील की सिंघापर मोड़ के पास मोटरसाइकिल सवार हथियारबंद अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. इस दौरान नटेसर गांव के कल्लू मियां नामक एक व्यक्ति के बांह में भी गाेली लग गयी. हालांकि, उनके साथ रहे माेहम्मद अख्तर बाल-बाल बच गये. पता चला है कि घटना से पहले एक पक्ष ने बथानी थाने में सूचना दी थी. लेकिन, पुलिस मामले को लेकर गंभीर नहीं दिखी. जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह उक्त तीनों लोग बंडी से पान खाकर बाइक से निकले थे. इसी दौरान दो मोटसाइकिलों पर सवार छह अपराधी आये अौर फायरिंग शुरू कर दी. सबसे पहले कल्लू मियां के बांह में गोली लगी, जिससे तीनों मोटरसाइकिल से गिर गये. इसके बाद हमलावरों ने मोहम्मद खलील के सिर में गोली मार दी और फरार हो गये. खलील ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. पीछे से आ रहे लोगों ने स्थानीय थाने की पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कल्लू को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. घटनास्थल पर नीमचक बथानी डीएसपी विद्यासागर, एसडीओ राधाकांत व अतरी -बथानी थाने की पुलिस ने लोगों से जानकारी जुटायी और शांति बनाये रखने की अपील की. उल्लेखनीय है कि मोहम्मद खलील हत्या के दो मामलों में नामजद आरोपित था. हाल ही में सात साल की सजा काट कर रिहा हुआ था. उस पर कलीम मियां व एजाज मियां की हत्या का आरोप था. दोनों हत्याओं को लेकर गांव में तनातनी है. मोहम्मद खलील के रिहा होने से तनाव और बढ़ गया था. इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के लोगों ने स्थानीय थाने में मौखिक शिकायत की थी. अप्रिय घटना की आशंका जाहिर की थी. इधर, मोहम्मद खलील के बेटे कारामुलहक के बयान पर मोहम्मद शकील, मोहम्मद माहिर, मोहम्मद वकील, मोहम्मद मादी, मोहम्मद इमरान व मोहम्मद सखर को आरोपित (प्राथमिकी संख्या 1/2016) बनाया गया है. प्रभारी थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. नीमचक बथानी डीएसपी विद्यासागर ने बताया कि करीब 30 वर्षों से चल रहे विवाद में अब सात लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें