13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाराचट्टी के चांदो में मिले दो केन बम

बाराचट्टी के चांदो में मिले दो केन बम फोटो-एक केन बम पांच किलो, तो दूसरा 10 किलो कासीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते ने नष्ट किये दोनाें बमविध्वंसक कार्रवाई के उद्देश्य से छिपा कर रखे गये थे बमगुप्त सूचना पर सीआरपीएफ ने चलाया सर्च अभियानप्रतिनिधि, बाराचट्टीगया जिले के नक्सलग्रस्त बाराचट्टी प्रखंड क्षेत्र के चादो गांव के […]

बाराचट्टी के चांदो में मिले दो केन बम फोटो-एक केन बम पांच किलो, तो दूसरा 10 किलो कासीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते ने नष्ट किये दोनाें बमविध्वंसक कार्रवाई के उद्देश्य से छिपा कर रखे गये थे बमगुप्त सूचना पर सीआरपीएफ ने चलाया सर्च अभियानप्रतिनिधि, बाराचट्टीगया जिले के नक्सलग्रस्त बाराचट्टी प्रखंड क्षेत्र के चादो गांव के पास झाड़ियों से सीआरपीएफ की टीम ने दो केन बम बरामद किये. एक केन बम पांच किलो, तो दूसरा 10 किलो का है. सूचना पर पहुंची सीआरपीएफ की बम निरोधक दस्ते ने दोनों केन बमों को नष्ट किया. जानकारी के अनुसार, बाराचट्टी प्रखंड क्षेत्र के चादो गांव में नक्सलियों के उपस्थित होने की खुफिया तंत्र की सूचना के बाद सीआरपीएफ के 159 बटालियन के कमांडेंट धीरेंद्र वर्मा के निर्देशानुसार रविवार को द्वितीय कमान अधिकारी संतोष कुमार व सहायक कमांडेट संजीत कुमार दत्ता के नेतृत्व क्विक एक्शन टीम (क्यूएटी) ने सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान सीआरपीएफ की टीम को सूचना मिली कि विध्वंसक कार्रवाई के उद्देश्य से चादो गांव में केन बम छिपा कर रखे गये हैं. इसके बाद सुरक्षाबलों ने चादो गांव के पास झाड़ियों से दो केन बम बरामद किये. एक केन बम पांच किलो, तो दूसरा 10 किलो का था. केन बम की बरामदगी की सूचना वरीय अधिकारियों को देने के बाद सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी व बाराचट्टी थानाध्यक्ष की उपस्थिति में सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते ने दोनोें केन बमों को नष्ट किया. चांदो से नक्सली गिरफ्तार सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान चांदो गांव से नक्सली संगठन भाकपा-माओवादी के सक्रिय सदस्य नरेश पासवान को भी गिरफ्तार किया गया. नक्सली नरेश पासवान बाराचट्टी व मोहनपुर थानाें में वर्ष 2011-12 में दर्ज मामलों में वांछित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें