बालिकाआें के स्कूल में नहीं होगी कोई दिक्कत : मंत्री फाेटाे-मंत्री काे ज्ञापन साैंपते अनिल पटेल.संवाददाता, गयाजिला अतिथि गृह में रविवार काे जिले के प्रभारी मंत्री सह पीएचइडी मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि सिकरिया माेड़ स्थित प्लस टू जीएसएम कन्या उच्च विद्यालय (जेल प्रेस) की जल्द बाउंड्री करायी जायेगी. इसमें जो कानूनी अड़चनें हैं, उन्हें शीघ्र ही दूर कर लिया जायेगा. प्रभारी मंत्री ने यह आश्वासन जदयू जिला महासचिव सह जीएसएम कन्या उच्च विद्यालय के प्रबंधन समिति के सदस्य अनिल पटेल के ज्ञापन सौंपने के बाद कहीं. श्री पटेल ने मंत्री को स्कूल की समस्याओं से अवगत कराया. उन्होंने मांग की कि स्कूल के आसपास काफी जमीन खाली है. जल्द ही स्कूल की बाउंड्री करा दी जाये आैर जमीन भी स्कूल के नाम पर रजिस्ट्री कर दी जाये. आसपास सघन आबादी है, इसीलिए चहारदीवारी बेहद जरूरी है, ताकि बच्चियां चिंतामुक्त हाेकर पठन-पाठन कर सकें. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लड़कियाें की शिक्षा के प्रति विशेष लगाव है, इसीलिए बालिकाआें के स्कूल में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हाेनी चाहिए. जीएसएम स्कूल में बाउंड्री नहीं है, ताे यह चिंता की बात है. बाउंड्री के लिए पहल की जायेगी. जरूरत पड़ने पर वह खुद स्कूल का निरीक्षण करेंगे.
BREAKING NEWS
बालिकाओं के स्कूल में नहीं होगी कोई दक्कित : मंत्री
बालिकाआें के स्कूल में नहीं होगी कोई दिक्कत : मंत्री फाेटाे-मंत्री काे ज्ञापन साैंपते अनिल पटेल.संवाददाता, गयाजिला अतिथि गृह में रविवार काे जिले के प्रभारी मंत्री सह पीएचइडी मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि सिकरिया माेड़ स्थित प्लस टू जीएसएम कन्या उच्च विद्यालय (जेल प्रेस) की जल्द बाउंड्री करायी जायेगी. इसमें जो कानूनी अड़चनें हैं, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement