22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी मिलने के बाद बेटा नहीं करता है देखभाल

नौकरी मिलने के बाद बेटा नहीं करता है देखभालजनता दरबार में तड़का गांव की वृद्ध महिला ने लगायी न्याय की गुहारखिजरसराय. स्थानीय थाने में खिजरसराय सीओ अनुज कुमार व थानाध्यक्ष गौरव कुमार सिंधु ने जनता दरबार लगाया, जिसमें पांच आवेदन आये. अपने आवेदन में तड़का गांव की 80 वर्षीय लडमिनिया देवी ने कहा कि उसके […]

नौकरी मिलने के बाद बेटा नहीं करता है देखभालजनता दरबार में तड़का गांव की वृद्ध महिला ने लगायी न्याय की गुहारखिजरसराय. स्थानीय थाने में खिजरसराय सीओ अनुज कुमार व थानाध्यक्ष गौरव कुमार सिंधु ने जनता दरबार लगाया, जिसमें पांच आवेदन आये. अपने आवेदन में तड़का गांव की 80 वर्षीय लडमिनिया देवी ने कहा कि उसके पति कलटु यादव (चौकीदार) की मृत्यु के बाद अनुकंपा के आधार पर उसके पुत्र को नौकरी मिली. अब पुत्र उसकी देखभाल नहीं करता है अौर जीवनयापन के लिए पैसे भी नहीं देता है. इस पर थानाध्यक्ष ने महिला के पुत्र को कड़ी फटकार लगायी. वहीं, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष नवल किशोर शर्मा ने सीओ को आवेदन देकर गुहार लगायी कि ऑटो के लिए अलग स्टैंड बनाया जाये. इस दौरान जमीन विवाद के तीन मामले आये, जिसमें दोनों पदाधिकारी ने जांच कर उचित कार्रवाई की बात कही. तपोवन महोत्सव की तैयारियों पर चर्चाखिजरसराय. नीमचक बथानी अनुमंडल मुख्यालय के सभागार में तपोवन महोत्सव को लेकर संबंधित पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें एसडीओ राधाकांत ने अधिकारियों को महोत्सव की तैयारी में तेजी लाने व कुंड की सफाई करने का निर्देश दिया. इस दौरान तपोवन महोत्सव में साफ-सफाई, मेडिकल कैंप, रोशनी सहित अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. स्टेज के निर्माण को लेकर भी कई जरूरी निर्देश दिये गये. बताया गया कि तपोवन महोत्सव में प्रस्तुति देने के लिए कलाकारों का चयन भी अंतिम चरण में है. इसमें सुनील मिश्रा, मालिनी अवस्थी व मौसुमी का प्रोग्राम होना तय है. इस मौके पर डीसीएलआर सलीम अख्तर, कार्यपालक दंडाधिकारी मोहम्मद कमालद्दीन, मोहड़ा सीओ सुमन कुमार व बीडीओ कमला कुमारी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें