23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक स्टंट देख अचंभे में पड़े लोग

बाइक स्टंट देख अचंभे में पड़े लोग संग्रहालय परिसर में पल्सर स्टंट शो आयोजित फाेटाे-मुख्य संवाददाता, गयाशहर के गांधी मैदान स्थित संग्रहालय परिसर में शनिवार काे बजाज पल्सर स्टंट शाे का आयाेजन किया गया. स्पोर्ट्स बाइक के साथ केरल के घाेस्ट राइडर्स ने हैरतअंगेज स्टंट दिखा कर दर्शकाें काे अचंभित कर दिया. प्रशिक्षित व प्राेफेशनल […]

बाइक स्टंट देख अचंभे में पड़े लोग संग्रहालय परिसर में पल्सर स्टंट शो आयोजित फाेटाे-मुख्य संवाददाता, गयाशहर के गांधी मैदान स्थित संग्रहालय परिसर में शनिवार काे बजाज पल्सर स्टंट शाे का आयाेजन किया गया. स्पोर्ट्स बाइक के साथ केरल के घाेस्ट राइडर्स ने हैरतअंगेज स्टंट दिखा कर दर्शकाें काे अचंभित कर दिया. प्रशिक्षित व प्राेफेशनल माेटरसाइकिल स्टंटमैन ने ब्रेथटेकिंग स्टंट्स, स्ट्रीट एक्ट व टेस्ट राइड का प्रदर्शन किया. स्टंटमैन ने दर्शकाें का खूब मनाेरंजन किया.गाैरतलब है कि किसी माेटरसाइकिल कंपनी द्वारा गया में यह पहला इस तरह का स्टंट शाे था. पल्सर मेनिया के मीडिया प्रभारी अफसर अली ने स्टंट देखनेवाले लाेगाें से अपील की है कि यह स्टंट प्राेफेशनल टीम द्वारा किया जाता है, इसका युवा व अन्य राइडर्स आम दिनाें में नकल न करें. इस माैके पर बजाज माेटरसाइकिल के रीजनल मैनेजर सागर तलवार, शक्ति बजाज के वीरेंद्र प्रताप सिंह,अमरेंद्र प्रताप सिंह सहित व अन्य माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें